scriptनए बजट के अमृत से छतरपुर और खजुराहो रेलवे स्टेशन के विकास कार्यो में आएगी तेजी | Patrika News
छतरपुर

नए बजट के अमृत से छतरपुर और खजुराहो रेलवे स्टेशन के विकास कार्यो में आएगी तेजी

केंद्र सरकार ने रेलवे बजट में झांसी मंडल को विभिन्न परियोजनाओं के लिए 2202.46 करोड़ का प्रावधान किया है। इसमें अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चल रहे निर्माण कार्यों में तेजी आएगी।

छतरपुरAug 04, 2024 / 10:15 am

Dharmendra Singh

chhatarpur station

छतरपुर स्टेशन

छतरपुर. केंद्र सरकार ने रेलवे बजट में झांसी मंडल को विभिन्न परियोजनाओं के लिए 2202.46 करोड़ का प्रावधान किया है। इसमें अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चल रहे निर्माण कार्यों में तेजी आएगी। इस योजना मे छतरपुर और खजुराहो भी शामिल हैं। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि खजुराहो रेलवे स्टेशन को वल्र्ड क्लास का स्टेशन बनाया जा रहा है। रेलवे बोर्ड इसका खाका पहले ही खींच चुका है। पुनर्विकासयोजना के तहत न केवल स्टेशन के भीतर बदलाव दिखेगा, बल्कि स्टेशन के बाहर निकलते ही बेहतरीन नजारा दिखाई देगा। अभी तक रेलवे स्टेशन को लेकर यात्रियों का अनुभव खास बढिय़ा नहीं रहता था। स्टेशन पहुंचते ही यात्रियों को लगेगा ही नहीं कि वे किसी स्टेशन पर हैं, बल्कि एयरपोर्ट जैसा नजारा नजर आएगा। स्टेशन के बाहर भव्य प्रवेश द्वार होगा। यानी यहीं से ही स्टेशन में बदलाव दिखने लगेगा। इसके साथ ही यहां ओर एलईडी लाइटें होंगी।

स्टेशन का बदलेगा लुक


अधिकारियों का कहना है कि आगामी 30-40 वर्षों को ध्यान में रखते हुए रेलवे स्टेशनों का विकास किया जा रहा है। वर्ष 2000 में जनसंख्या जैसे कारकों को ध्यान में रखा गया है। खजुराहो स्टेशन पर वेटिंग हॉल, एग्जीक्यूटिव लाउंज, अप्रोच सडक़ चौडीकरण, पैदल रास्ता, वाहन का प्रवेश, प्रकाश व्यवस्था के साथ पार्किंग क्षेत्र, स्टेशनों की लैंड स्केपिंग, भूनिर्माण, हरे पैच और स्थानीय कला को बढ़ावा देने, सिटी प्लानर के अनुसार दूसरी एंट्री और सर्कुलेटिंग एरिया का विकास, पार्सल, वेटिंग हॉल, प्लेटफॉर्म, रिटायरिंग रूम, स्टेशन की दूसरी एंट्री का प्रावधान भी किया जाएगा।

छतरपुर रेलवे स्टेशन के सौंदर्यीकण में आएगी तेजी


अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत छतरपुर रेलवे स्टेशन का कायाकल्प किया जा रहा है। एप्रोच रोड का चौड़ीकरण, प्रवेश द्वार बनेगा। यात्री सुविधाओं, वेटिंग हाल का विस्तार होगा। स्टेशन पर खम्भों, दीवारों का सौंदर्यीकरण, वेटिंग हॉल, रिटेल एंड कैफेटेरिया की क्लबिंग, सर्कुलेटिंग एरिया का विकास किया जाएगा।

इनका कहना है


झांसी मंडल को बजट आवंटित होने से विकास कार्यों में तेजी आएगी। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत छतरपुर, खजुराहो, टीकमगढ़, हरपालपुर, ओरछा सहित अन्य स्टेशन शामिल हैं।
मनोज कुमार सिंह, पीआरओ

Hindi News/ Chhatarpur / नए बजट के अमृत से छतरपुर और खजुराहो रेलवे स्टेशन के विकास कार्यो में आएगी तेजी

ट्रेंडिंग वीडियो