स्टेशन का बदलेगा लुक
अधिकारियों का कहना है कि आगामी 30-40 वर्षों को ध्यान में रखते हुए रेलवे स्टेशनों का विकास किया जा रहा है। वर्ष 2000 में जनसंख्या जैसे कारकों को ध्यान में रखा गया है। खजुराहो स्टेशन पर वेटिंग हॉल, एग्जीक्यूटिव लाउंज, अप्रोच सडक़ चौडीकरण, पैदल रास्ता, वाहन का प्रवेश, प्रकाश व्यवस्था के साथ पार्किंग क्षेत्र, स्टेशनों की लैंड स्केपिंग, भूनिर्माण, हरे पैच और स्थानीय कला को बढ़ावा देने, सिटी प्लानर के अनुसार दूसरी एंट्री और सर्कुलेटिंग एरिया का विकास, पार्सल, वेटिंग हॉल, प्लेटफॉर्म, रिटायरिंग रूम, स्टेशन की दूसरी एंट्री का प्रावधान भी किया जाएगा।
छतरपुर रेलवे स्टेशन के सौंदर्यीकण में आएगी तेजी
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत छतरपुर रेलवे स्टेशन का कायाकल्प किया जा रहा है। एप्रोच रोड का चौड़ीकरण, प्रवेश द्वार बनेगा। यात्री सुविधाओं, वेटिंग हाल का विस्तार होगा। स्टेशन पर खम्भों, दीवारों का सौंदर्यीकरण, वेटिंग हॉल, रिटेल एंड कैफेटेरिया की क्लबिंग, सर्कुलेटिंग एरिया का विकास किया जाएगा।
इनका कहना है
झांसी मंडल को बजट आवंटित होने से विकास कार्यों में तेजी आएगी। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत छतरपुर, खजुराहो, टीकमगढ़, हरपालपुर, ओरछा सहित अन्य स्टेशन शामिल हैं।
मनोज कुमार सिंह, पीआरओ