3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मिड़का गांव में घर के अंदर संदिग्ध अवस्था में मिले पति-पत्नी के शव

घर में पति और पत्नी के शव संदिग्ध अवस्था में मिले। मृतकों की पहचान मनोज पाल (24) और ज्योति पाल (22) के रूप में की गई है। घटना के बाद से पूरा परिवार सदमे में है और गांव में खलबली मच गई है।

2 min read
Google source verification
file photo

फाइल फोटो

छतरपुर. लवकुशनगर थाना पठा चौकी के अंतर्गत मिड़का गांव में सोमवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जिसमें एक ही घर में पति और पत्नी के शव संदिग्ध अवस्था में मिले। मृतकों की पहचान मनोज पाल (24) और ज्योति पाल (22) के रूप में की गई है। घटना के बाद से पूरा परिवार सदमे में है और गांव में खलबली मच गई है।

दंपत्ति की शादी दो साल पहले वर्ष 2022 में हुई

मृतक दंपत्ति की शादी दो साल पहले वर्ष 2022 में हुई थी। सोमवार की सुबह मृतक के घर का दरवाजा नहीं खुला था और अंदर से भैंसों की रंभाने की आवाजें आ रही थीं। मृतक की मां देवकुंवर पाल खेत से वापस आईं और दरवाजा खोला तो दोनों शव पड़े हुए थे। पुलिस को सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची और शवों को कब्जे में लिया। मृतक के परिवार के अनुसार मनोज पाल के चेहरे पर नाखूनों से खरोंच के निशान पाए गए हैं, जिससे यह प्रतीत हो रहा है कि यह घटना हत्या या फिर किसी प्रकार के संघर्ष का परिणाम हो सकती है। हालांकि, कुछ ग्रामीणों ने यह भी बताया कि मृतक का कुछ दिन पहले बाइक से एक्सीडेंट हुआ था, जिसके निशान भी उसके शरीर पर थे, लेकिन उसकी स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई।

शवों का पोस्टमार्टम मंगलवार को

पुलिस ने घटना स्थल से कोई जहरीली सामग्री या अन्य संदिग्ध वस्तुएं नहीं पाई हैं। शवों का पोस्टमार्टम मंगलवार को डॉक्टरों की टीम द्वारा लवकुशनगर अस्पताल में किया जाएगा। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के कारणों का खुलासा होने की उम्मीद जताई जा रही है। पुलिस टीम ने घटना की जांच शुरू कर दी है और पीएम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने पूरे गांव में सनसनी मचा दी है और लोग मामले की जल्द जांच की मांग कर रहे हैं।

इनका कहना है


पति-पत्नी का शव घर के अंदर पाया गया है। मौत के कारण अभी स्पष्ट नहीं हुए हैं, दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है जिसकी रिपोर्ट आने के बाद कारण सामने आएंगे। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
विक्रम सिंह, एएसपी, छतरपुर