
फाइल फोटो
छतरपुर. लवकुशनगर थाना पठा चौकी के अंतर्गत मिड़का गांव में सोमवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जिसमें एक ही घर में पति और पत्नी के शव संदिग्ध अवस्था में मिले। मृतकों की पहचान मनोज पाल (24) और ज्योति पाल (22) के रूप में की गई है। घटना के बाद से पूरा परिवार सदमे में है और गांव में खलबली मच गई है।
मृतक दंपत्ति की शादी दो साल पहले वर्ष 2022 में हुई थी। सोमवार की सुबह मृतक के घर का दरवाजा नहीं खुला था और अंदर से भैंसों की रंभाने की आवाजें आ रही थीं। मृतक की मां देवकुंवर पाल खेत से वापस आईं और दरवाजा खोला तो दोनों शव पड़े हुए थे। पुलिस को सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची और शवों को कब्जे में लिया। मृतक के परिवार के अनुसार मनोज पाल के चेहरे पर नाखूनों से खरोंच के निशान पाए गए हैं, जिससे यह प्रतीत हो रहा है कि यह घटना हत्या या फिर किसी प्रकार के संघर्ष का परिणाम हो सकती है। हालांकि, कुछ ग्रामीणों ने यह भी बताया कि मृतक का कुछ दिन पहले बाइक से एक्सीडेंट हुआ था, जिसके निशान भी उसके शरीर पर थे, लेकिन उसकी स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई।
पुलिस ने घटना स्थल से कोई जहरीली सामग्री या अन्य संदिग्ध वस्तुएं नहीं पाई हैं। शवों का पोस्टमार्टम मंगलवार को डॉक्टरों की टीम द्वारा लवकुशनगर अस्पताल में किया जाएगा। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के कारणों का खुलासा होने की उम्मीद जताई जा रही है। पुलिस टीम ने घटना की जांच शुरू कर दी है और पीएम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने पूरे गांव में सनसनी मचा दी है और लोग मामले की जल्द जांच की मांग कर रहे हैं।
पति-पत्नी का शव घर के अंदर पाया गया है। मौत के कारण अभी स्पष्ट नहीं हुए हैं, दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है जिसकी रिपोर्ट आने के बाद कारण सामने आएंगे। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
विक्रम सिंह, एएसपी, छतरपुर
Updated on:
17 Dec 2024 10:37 am
Published on:
17 Dec 2024 10:36 am
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
