1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खड़ी बस में कार ने मार दी टक्कर, फिर क्या हुआ

कार सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, चारों को जिला अस्पताल छतरपुर के लिए रेफर कर दिया गया।

2 min read
Google source verification
The car hit the bus at the bus then what happened

The car hit the bus at the bus then what happened

छतरपुर. जिले के गुलगंज पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत घिनोची में सवारी उतार रही यात्री बस में पीछे से कार ने टक्कर मार दी। जिससे कार सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सीएचसी बड़ामलहरा ले जाया गया। हालत में सुधार न होने पर चारों को जिला अस्पताल छतरपुर के लिए रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार गुरुवार की दोपहर तीन बजे एक बस घुवारा से छतरपुर जा रही थी। उसी समय वह घिनोची में बस में बैठी सवारी उतार रही थी। तभी मुंबई से यूपी जा रही कार ने बस के पीछे से टक्कर मार दी। दुर्घअना इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और कार में सवार चालक रवि कांत पिता राजेश मौर्य, राजेन्द्र कुमार पिता राम अवतार, निवासी मनावा सोनू पिता दिनेश मोर्य, राजेश पिता दयाराम मोर्य निवासी सरखी घायल हो गए।
सूचना पर 100-डायल बड़ामलहरा व गुलगंज मौके पर पहुुंची। चारों घायलों को इलाज के लिए सीएचसी बड़ामलहरा लाया गया। हालत में सुधार न होने पर चोरों को जिला अस्पताल छतरपुर के लिए रेफर कर दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया।

शादी से लौट रहे युवक घायल
छतरपुर जिले के नौगांव थाना क्षेत्र के दौरिया के पास शादी में शामिल होने जा रहे बाइक सवार की बाइक में सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची डायल-100 द्वारा घायलों को इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र नौगांव लाया गया। जहां पर हालत में सुधार न होने पर दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार नौगांव थाना क्षेत्र के चंदपुरा निवासी कल्लू पाल (30) अपने रिश्तेदार कामता प्रसाद (29) के साथ बुधवार शाम 7 बजे बाइक से नौगांव में शामिल होने जा रहे थे। तभी दौरियों के पास सामने से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद चालक कार को लेकर मौके से फरार हो गया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची डायल-100 द्वारा घायलों को इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र नौगांव लाया गया। जहां पर हालत में सुधार न होने पर दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।