
परीक्षा देकर निकलती छात्राएं
सोमवार को एमपी बोर्ड दसवीं का अंग्रेजी का पेपर जिले में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। हिन्दी के बाद कक्षा दसवीं का दूसरा पेपर अंग्रेजी का प्रश्नपत्र भी सरल और कोर्स के अंदर से आने से छात्रों में उत्साह दिखा। सरल पेपर होने से सभी छात्रों को पास होने की उम्मीद नजर आई, वहीं मेधावियों को अंग्रेजी में अच्छी मार्किंग से रिजल्ट बेहतर आने की उम्मीद बंध गई है।
दसवीं के अंग्रेजी के पेपर में जिले में कुल 29885 छात्र-छात्राएं दर्ज हैं। जिनमें से 29090 छात्रों ने ही सोमवार को परीक्षा दी। जबकि 765 छात्र अनुपस्थित पाए गए। हालांकि जिले में नकल को काई भी प्रकरण सामने नहीं आया है। गौरतलब है कि दसवीं और 12 वीं बोर्ड के दो-दो प्रश्नपत्र हो गए है, जिले में अब तक केवल एक नकल प्रकरण सामने आया है। हालांकि परीक्षा में अनुपस्थित छात्रों की संख्या दसवीं और 12 वीं में सभी प्रश्नपत्रों में 700 से 800 रही है।
छात्रा निकिता रैकवार ने बताया कि पेपर इतना अच्छा आया था, कि सभी बच्चे आसानी से कर पाए। मैने सभी प्रश्नों का जवाब दिया, सारे प्रश्न कोर्स के अंदर से आए थे। छात्रा पूजा यादव ने बताया ग्रामर, निबंध सब बन गया। पेपर अच्छा जाने से खुशी हो रही है। माया द्विेदी ने बताया कि पेपर अच्छा आया, लेकिन कुछ प्रश्नों के उत्तर नहीं लिख पाए।
अंग्रेजी के अपठित गद्यांश और काव्यांश पढऩे और समझने में अपेक्षाकृत सरल थे और अधिकांश छात्रों को इनसे संबंधित सवालों का उत्तर देने में कोई खास कठिनाई नहीं हुई। छात्रों ने गद्यांश और काव्यांश से संबंधित प्रश्नों को सही तरीके से हल किया। वाक्य संरचना, काल और वचन परिवर्तन से जुड़े प्रश्न कुछ छात्रों के लिए चुनौतीपूर्ण रहे। इन सवालों में कुछ छात्रों को थोड़ी मुश्किल आई, लेकिन कई छात्रों ने इन प्रश्नों को भी अच्छे से हल किया। अनुच्छेद लेखन और पत्र लेखन में छात्रों को उचित शब्द सीमा और सही प्रारूप का पालन करने की आवश्यकता थी। यह हिस्सा कुछ छात्रों के लिए थोड़ा मुश्किल था, क्योंकि उचित संरचना और स्पष्टता बनाए रखना जरूरी था। हालांकि, अधिकांश छात्रों ने इसे सही तरीके से लिखा और अपेक्षाओं के अनुसार उत्तर दिए।
Updated on:
04 Mar 2025 10:56 am
Published on:
04 Mar 2025 10:54 am
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
