20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्नातकोत्तर एक वर्षीय पाठ्यक्रम के लिए कल से प्रथम चरण की प्रक्रिया

विश्वविद्यालय की विभिन्न अध्ययनशालाओं में संचालित स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए यूनिवर्सिटी लेवल काउंसलिंग (यूएलसी) चतुर्थ चरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। यह प्रक्रिया विश्वविद्यालय की अधिकृत प्रवेश एजेंसी एमपी ऑनलाइन के माध्यम से संचालित हो रही है।

2 min read
Google source verification
university

महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय

महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय (एमसीबीयू) छतरपुर में नए सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश की तैयारियां जोरों पर हैं। विश्वविद्यालय की विभिन्न अध्ययनशालाओं में संचालित स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए यूनिवर्सिटी लेवल काउंसलिंग (यूएलसी) चतुर्थ चरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। यह प्रक्रिया विश्वविद्यालय की अधिकृत प्रवेश एजेंसी एमपी ऑनलाइन के माध्यम से संचालित हो रही है।

अतिरिक्त विषय में भी प्रवेश का अवसर

मीडिया प्रभारी डा. सुमति प्रकाश जैन के अनुसार शासन के निर्देशों के तहत इस वर्ष स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में मेजर और माइनर विषयों के साथ-साथ अन्य अतिरिक्त विषयों में भी प्रवेश की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इच्छुक अभ्यर्थी संबंधित विषय की विश्वविद्यालय समिति द्वारा आयोजित साक्षात्कार के बाद उपयुक्त पाए जाने पर नियमानुसार प्रवेश प्राप्त कर सकेंगे।ऑनलाइन पंजीयन और वरीयता लॉक करना अनिवार्यअधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. आरएस सिसोदिया ने बताया कि विश्वविद्यालय की विभिन्न अध्ययनशाला में संचालित पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों को अनिवार्य रूप से ऑनलाइन पंजीयन करना होगा। पंजीयन के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट और पोर्टल पर पंजीयन के उपरांत आवेदकों को अपने पसंदीदा पाठ्यक्रमों के लिए वरीयता लॉक करना अनिवार्य है। इसके बिना प्रवेश प्रक्रिया पूरी नहीं होगी।

दस्तावेज अपलोड करने की प्रक्रिया

ऑनलाइन पंजीयन के दौरान आवेदक को हाल ही का पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर, 10वीं और 12वीं की अंकसूची, निवास प्रमाण पत्र और जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो) की मूल प्रति की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी। वरीयता लॉक करने के बाद पंजीयन शुल्क और पोर्टल शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करना आवश्यक है।

दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया में नई सुविधा

एमपी बोर्ड से उत्तीर्ण विद्यार्थियों का डेटा ऑनलाइन ही सत्यापित हो जाएगा। सीबीएसई या अन्य बोर्ड के विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय आना अनिवार्य नहीं होगा। उनके द्वारा अपलोड किए गए दस्तावेज़ों का ऑनलाइन सत्यापन संबंधित अध्ययन शालाओं के अधिकारी करेंगे। यदि दस्तावेज सही नहीं पाए जाते, तो सत्यापन निरस्त कर दिया जाएगा और ऐसी स्थिति में आवेदक को अपने मूल प्रमाणपत्र लेकर विश्वविद्यालय के यूटीडी हेल्प डेस्क पर आकर सत्यापन करवाना होगा। विश्वविद्यालय प्रशासन ने अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए यूटीडी के कंप्यूटर साइंस विभाग में हेल्प डेस्क स्थापित किया है, जहां अभ्यर्थी किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

ये हैं तिथियां और समय-सारणी

यूएलसी चतुर्थ चरण के लिए पंजीयन 25 जुलाई तक होंगे। स्नातक और स्नातकोत्तर कक्षाओं के लिए आवंटन पत्र 29 जुलाई को जारी होंगे। आवंटन पत्र प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 29 जुलाई से 31 जुलाई तक शुल्क जमा करना होगा।स्नातकोत्तर एक वर्षीय पाठ्यक्रमों के लिए विश्वविद्यालय स्तर प्रथम चरण की प्रक्रिया भी प्रारंभ हो चुकी है। इसके लिए ऑनलाइन पंजीयन 23 जुलाई से 27 जुलाई तक होंगे। प्रवेश पाने वाले विद्यार्थियों को अपना शुल्क 31 जुलाई से 3 अगस्त तक जमा करना होगा। निर्धारित समय पर प्रवेश न लेने की स्थिति में आवंटन स्वतः निरस्त हो जाएगा।