छतरपुर. बमीठा थाना क्षेत्र के जंगीपुरा (पथरगुवा) गांव में 35 वर्षीय भरत रैकवार ने पत्नी से हुए वियोग के कारण आत्महत्या कर ली। रिपोर्ट के अनुसार भरत और उसकी पत्नी पिंकी के बीच आठ दिन पहले विवाद हुआ था। पिंकी ने बमीठा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी और इसके बाद अपने मायके चली गई थी। उसके मायके से कुछ महिलाएं आईं और विवाद के बाद पिंकी को अपने साथ बच्चों सहित लेकर चली गईं। भरत ने फोन पर पिंकी से लौटने के लिए कहा, लेकिन उसने इनकार कर दिया।
छतरपुर•Oct 23, 2024 / 09:12 pm•
Suryakant Pauranik
जांच करती पुलिस
Hindi News / Chhatarpur / पत्नी के वियोग में पति ने फांसी पर झूलकर की आत्महत्या