12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पत्नी के वियोग में पति ने फांसी पर झूलकर की आत्महत्या

छतरपुर. बमीठा थाना क्षेत्र के जंगीपुरा (पथरगुवा) गांव में 35 वर्षीय भरत रैकवार ने पत्नी से हुए वियोग के कारण आत्महत्या कर ली। रिपोर्ट के अनुसार भरत और उसकी पत्नी पिंकी के बीच आठ दिन पहले विवाद हुआ था। पिंकी ने बमीठा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी और इसके बाद अपने मायके चली गई थी। उसके मायके से कुछ महिलाएं आईं और विवाद के बाद पिंकी को अपने साथ बच्चों सहित लेकर चली गईं। भरत ने फोन पर पिंकी से लौटने के लिए कहा, लेकिन उसने इनकार कर दिया।

less than 1 minute read
Google source verification
जांच करती पुलिस

जांच करती पुलिस

विवाद पर थाने में शिकायत दर्ज कराकर मायके चली गई थी पत्नी

छतरपुर. बमीठा थाना क्षेत्र के जंगीपुरा (पथरगुवा) गांव में 35 वर्षीय भरत रैकवार ने पत्नी से हुए वियोग के कारण आत्महत्या कर ली। रिपोर्ट के अनुसार भरत और उसकी पत्नी पिंकी के बीच आठ दिन पहले विवाद हुआ था। पिंकी ने बमीठा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी और इसके बाद अपने मायके चली गई थी। उसके मायके से कुछ महिलाएं आईं और विवाद के बाद पिंकी को अपने साथ बच्चों सहित लेकर चली गईं। भरत ने फोन पर पिंकी से लौटने के लिए कहा, लेकिन उसने इनकार कर दिया।

इस मानसिक तनाव के कारण भरत ने रात में अपने घर की म्यारी से साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। सुबह उसकी मां ने देखा कि भरत अब तक नहीं उठा था। जब उन्होंने कमरे में जाकर देखा, तो वह फांसी के फंदे पर झूल रहा था। इसके बाद मां ने अपने नाती बबलू को बुलाया, जिसने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए राजनगर भेजा। भरत के दो बेटे और दो बेटियां हैं। यह दुखद घटना मानसिक तनाव और परिवारिक विवाद के कारण हुई आत्महत्या का मामला है, जो समाज में बढ़ते तनाव और समस्याओं की ओर इशारा करती है।