
मंगौड़ी बनाती विधायक
व्यापारियों ने बताई समस्यायें, विधायक ने कहा होगा निदान
छतरपुर. रविवार को सदर विधायक ललिता यादव ने बाजार के बीचों-बीच जनचौपाल लगाकर व्यापारियों और आमजनता से संवाद किया। जनचौपाल के दौरान व्यापारियों द्वारा जो भी समस्यायें बताई गईं उनका निदान कराने का भरोसा विधायक ने दिया है, साथ ही व्यापारियों से सहयोग की अपेक्षा की है। जनचौपाल के बाद विधायक ने बाजार क्षेत्र का पैदल भ्रमण भी किया। इस दौरान एक हाथ ठेला संचालक से बात करने रुकीं विधायक ने स्वयं अपने हाथों से मगौड़ी बनाकर उपस्थित लोगों को खिलाईं।
विधायक यादव ने बताया कि उन्होंने जनता से हर माह मिलने का वादा किया है और इसी वादे को निभाते हुए जनचौपाल रखी गई है। उन्होंने बताया कि जनचौपाल में उनके समक्ष बाजार में अतिक्रमण, पार्किंग व्यवस्था, सुलभ कॉम्पलैक्स, साफ-सफाई और बिजली की समस्या रखी गई है, जिसमें से बिजली की समस्या का उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर त्वरित निदान कराया है। इसके अलावा अतिक्रमण की समस्या को लेकर उन्होंने व्यापारियों के प्रतिनिधिमंडल सहित यातायात प्रभारी के साथ बैठक करने की बात कही। विधायक ने बताया कि बाजार में क्षेत्र में जाम लगने के पीछे का सबसे बड़ा कारण ई-रिक्शा और व्यापारियों द्वारा सडक़ किनारे किए गए अतिक्रमण हैं, जिन्हें व्यवस्थित करने की योजना बनाई जाएगी।
Published on:
07 Jan 2025 12:32 am
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
