15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छतरपुर

बसों में सवारियों को बैठाने के दौरान की जा रही धक्का-मुक्की

रास्ते में अधिक सवारियां होने का विरोध करने पर बीच रास्ते में उतारने की दी जाती है धमकी, पुलिस से शिकायत पर भी नहीं होती कार्रवाई

Google source verification

छतरपुर. छतरपुर जिले में बस संचालकों और स्टाफ की मनमानी कम होने का नाम नहीं ले रही है। बीते २-३ दिनों से चल रही आरटीओ की कार्रवाई के बाद भी बसों में अधिक सवारियां और मनमाने स्थान पर खड़ी करने के साथ यात्रियां के साथ बदसलूकी की जा रही है। जिसकी शिकायत करने पर पुलिस द्वारा मात्र बस चालकों को समझाइस की दी जाती है।

बस संचालकों के साथ बैठक करने और सख्त हिदायत देने के बाद भी सुधार नहीं हो सका है। जिससे शहर के बाहरी रास्तों में खड़े होकर आरटीओ बसों की जांच कर रहे हैं। इस दौरान बसों में कई खामियां सामने आ रही है। जिसको लेकर टीम की ओर से कार्र्रवाई की जा रही है। लेकिन इसके बाद भी बस कंडक्टर व स्टाफ अपनी मनमानी से बाज नहीं आ रही है। यह बसों को शहर से बाहर ले जाकर छमता से अधिक सवारियां भर रहे हैं और कहीं पर भी बिना एंडीकेट दिए ही खड़ी की जा रही है। जिससे यात्रियों को खासी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।हालात ये हैं कि बसों में बैठे लोग अधिक सवारियां होने या अन्य परेशानी होने की स्थिति में कंडक्टर से शिकायत करते हैं तो अपना किराया वापस लेने और बस से उतारने की धमकी दी जा रही है। बिजावर से लौटी बस से उतरे मिहीलाल प्रजापति ने बताया कि वह शुक्रवार को बिजावर गए थे और देर शाम का वापस लौटे। इस दौरान बस में सवारियां अधिक होने से परेशानी हो रही थी। जिसपर कंडक्टर द्वारा किराया वापस लेने और बस उसे उतर जाने के लिए कहा। जिसस वह शांत रह गया।

वहीं बिजावर की ओर जा रही शनिवार को दोपहर आकाशवाणी के सामने सड़क पर ही खड़ी हो गई और सवारियों को बैठाया। करीब ५-७ मिनट बाद फिर बस वहां से चली। इसी तरह कई अन्य बसों भी चौक चौराहों के साथ ही सभी स्थानों में सड़क में ही खड़ी की जा रही हैं।

यहां पर खड़ी हो रही बसोंशहर के बस स्टैंड से निकालने के बाद फव्वारा चौक, तहसील के पास, आकाशवाणी तिराहा बिजावर नाका, देरी रोड तिराहा, बगौता तिराहा, ललौनी तिराहा, इसके अलावा छत्रसाल चौक, कॉलेज तिराहा, पुराना पन्ना नाका, सटई तिराहा, नया पन्ना नाका। वहीं स्टैंड के बाहर नौगांव रोड, ट्रांसपोर्ट नगर सहित सवारियों मिलने पर कहीं भी सड़क पर बसें खड़ी हो रहीं हैं। जिससे पीछे चलने वाले सहित राहगीरों को परेशानी होती है और घटनाओं का डर भी बना रहता है।

हो चुकी हैं घटनाएं

बीते वर्ष महोबा मार्ग में स्थित निवारी गांव में बस से उतरी एक वृद्ध महिला को बाइक ने टक्कर मार दी थी। बताया गया था कि बस बीच सड़क में खड़ी होने से बस से उतरने ही वृद्ध महिला बाइक की चपेट में आ गई थी। वहीं इसके साथ की चंदला, लवकुशनगर और अलीपुरा में भी इसी तरह की घटनाएं बीते वर्षों में घटी हैं। इसके बाद भी बस चालक मनमानी कर रहे हैं।