15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जर्जर हो रहे पुल की अपने आप टूट रही रेलिंग, रेलिंग टूटी से घटना की रहती है आशंका

कानपुर सागर हाइवे पर कैमाहा के पास स्थित नदी के पुल के हालात

2 min read
Google source verification
पुल में कई स्थान से टूट गई रेलिंग,पुल में कई स्थान से टूट गई रेलिंग

पुल में कई स्थान से टूट गई रेलिंग,पुल में कई स्थान से टूट गई रेलिंग

छतरपुर. कानपुर- सागर नेशनल हाइवे में कैमाहा के पास स्थित उर्मिल नदी पुल दिन ब दिन खराब होता जा रहा है। यहां से निकल रहे वाहनों से किनारे की रेलिंग टूट रही है। रेलिंग के टूटने से यहां पर घटनाएं होने का बना हुआ है। इसको लेकर अधिकारियों की ओर से दुरुस्त नहीं कराया जा रहा है। वहीं यहां पर घटनाएं भी हो चुकीं हैं।
जानकारी के अनुसार कानपुर- सागर नेशनल हाइवे में यूपी और एमपी की सीमा के पास स्थित उर्मिल नदी का पुराना पुल अब जर्जर होने लगा है और यहां की रेलिंग वाहनों के आने जाने से टूटने लगी है। इस पुल से वाहनों को आवागमन होने से धमक के कारण कई स्थानों में रेलिंग में दरारें आ गई और कई स्थान पर टूट गई हैं। ऐसे में घटनाएं होने का डर बना हुआ है। इस पुल में १३ अक्टूवर २०१९ को एक अनियंत्रित लोडर वाहन पुल की रेलिंग तोड़कर उर्मिल नदी में जा गिरा था। इस दौरान पानी कम होने से चालक और क्लीनर की जान बच गई थी। इस घटना में काफी दूरी की रेलिंग टूटी थी। जहां पर अभी तक सुधार नहीं कराया गया है। इसके साथ ही कई अन्य जगहों में पुल की रेलिंग टूटी होने से वाहन हो ओवरटेक करने या साइड देने के दौरान घटना का डर बना रहता है। कैमाहा के रहने वाले रघुवीर कुशवाहा व पास के ढाबा में काम करने वाले महेंद्र ने बताया कि इस पुल में नीचे से कई स्थानों में दरारें आ गई है। बताया कि नया पुल बनने से छतरपुर की ओर जाने वाले वाहन ही इससे निकलते हैं। लेकिन भारी वाहनों के निकालने से पुल हिलने लगा है। जिससे घटना होने का डर बना रहता है।

इनका कहना है
यह रोड़ एनएचएआई के पास स्थांनातरित हो गया है और इसके स्थान पर फोरलेन के तहत नया पुल बनना है जिसका काम जल्द से जल्द शुरु हो रहा है।
वीरेंद्र पटैरिया, उपयंत्री, एनएच छतरपुर