
नौकर ने मालिक को उतारा मौत के घाट, सबूत मिटाने पेट्रोल छिड़ककर लगा दी आग
छतरपुर. जिले की राजनगर थाना पुलिस ने 22 फरवरी को थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुए एक अंधे हत्याकाण्ड का खुलासा कर दिया है। पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह एवं राजनगर थाना प्रभारी दीपक यादव की मौजूदगी में पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित एक पत्रकारवार्ता के दौरान मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने जो कहानी बताई है वह डराने वाली है। एक व्यक्ति ने एक साल पहले हुई मारपीट को रंजिश के रूप में साल भर अपने दिल में पाला और फिर एक दिन अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
ये है मामला
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक गढ़ीमलहरा निवासी 32 वर्षीय रवि चौरसिया तन्य धर्मदास चौरसिया के द्वारा गढ़ीमलहरा क्षेत्र में ही एक पिपरमेंट का प्लांट संचालित किया जाता है। इस प्लांट पर ग्राम 28 वर्षीय राजबहादुर उर्फ रम्मू कुशवाहा निवासी गौरारी थाना महाराजपुर सहायक का काम करता था। साल भर पहले पैसे के लेनदेन को लेकर रवि चौरसिया के द्वारा रम्मू कुशवाहा के साथ मारपीट कर दी गई थी। मारपीट की यह घटना कुछ वक्त बाद रम्मू ने भुला दी और वह दोबारा रवि चौरसिया के साथ काम करने लगा। 22 फरवरी को चार पहिया वाहन सिखाने के बहाने रम्मू कुशवाहा अपने साथ एक वाहन में रवि चौरसिया को गढ़ीमलहरा से राजनगर क्षेत्र की ओर ले गया। यहां उसने पहले से ही अपने रिश्तेदारों के साथ रवि की हत्या की योजना बना रखी थी। ग्राम लखुरापुरवा थाना राजनगर में स्थित एक क्रशर पर पहुंचते ही रम्मू कुशवाहा के साढू पुस्सू उर्फ बालकिशन एवं साले लखन कुशवाहा ने रवि चौरसिया पर कुल्हाड़ी और डण्डों से हमला शुरू कर दिया। मारपीट के बाद मफलर से रवि चौरसिया का गला दबाकर हत्या कर दी गई। इसके बाद उसकी लाश को ठिकाने लगाने के लिए जीप से उसे कुटनी डेम के समीप ले जाने लगे। दुर्भाग्य से यहां जीप खराब हो गई जिसके बाद रम्मू कुशवाहा ने अपने एक और साहू मंगलदीन को भी मौके पर बुला लिया। चारों आरोपियों ने रवि चौरसिया की लाश को टवेरा गाड़ी में रखा और फिर इसे ग्राम घोड़ापुरवा के समीप कुटने बंधान के पास एक नाली में फेंक दिया। आरोपियों ने शव के ऊपर पेट्रोल डाला और सबूत मिटाने के उद्देश्य से इसमें आग लगा दी, आरोपी वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने बयान व साक्ष्य के आधार पर दबोचा
पुलिस ने परिवार के लोगों के बयानों और साईबर सेल की मदद से पुलिस को राजबहादुर उर्फ रम्मू पर संदेह हुआ। पुलिस ने जब रम्मू को गिरफ्तार कर उससे सख्त पूछताछ की तो उसने हत्या के गुनाह को कबूल कर लिया। बाद में तीन अन्य आरोपी बालकिशन उर्फ पुस्सू, लखन कुशवाहा एवं मंगलदीन कुशवाहा को भी गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए मंगलदीन और बालकिशन रम्मू के साढू हैं जबकि लखन उसकी पत्नी का भाई है। पुलिस ने अब सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे दो वाहन जब्त किए हैं एवं उन्हें जेल भेज दिया है।
Published on:
26 Feb 2022 05:51 pm
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
