20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उमड़े लोग, दोपहर में ही टारगेट हो गया पूरा, वापस लौटे

जिले में 56 केन्द्रों पर लगाए गए टीका, 12500 का लक्ष्य पूरावैक्सीन की डोज की कमी के कारण परेशान हो रहे लोग

less than 1 minute read
Google source verification
वैक्सीन नहीं मिलने से मायूस लौट रहे लोग

वैक्सीन नहीं मिलने से मायूस लौट रहे लोग

छतरपुर। गुरुवार को जिले में 56 केन्द्रों पर वैक्सीनेशन सुबह 10 बजे शुरु होते ही लोगों की भीड़ केन्द्रों पर उमड़ पड़ी। बुधवार की तरह ही गुरुवार को भी वैक्सीन सेंटर पर लंबी-लंबी लाइने लगी रही। दोपहर तक ज्यादातर सेंटर पर उपलब्ध वैक्सीन लोगों को लगा ली गई। जिले में उपलब्ध वैक्सीन डोज के हिसाब से गुरुवार को 12500 लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया, लेकिन शहरी सेंटरों पर चार गुना ज्यादा लोग वैक्सीन लगवाने पहुंचे, जिन्हें वैक्सीन खत्म होने पर निराशा हाथ लगी।


वैक्सीन नहीं मिलने से मायूस लौट रहे लोग
उत्कृ ष्ट विद्यालय में रोजाना सैकड़ों लोग अपना काम छोड़ कर वैक्सीन लगवाने पहुंच रहे हैं जो घंटों लाइन में खड़े रहकर अपना नंबर आने का इंतजार करते हैं और जब उनका नंबर आता है तो उन्हें बताया जाता है कि वैक्सीन खत्म हो गई। यह क्रम पिछले कई दिनों से चला आ रहा है, जिससे अब लोगों में आक्रोश पनपने लगा है।

ये रहा वैक्सीन का ट्रेंड
गुरुवार की सुबह 10 बजे वैक्सीनेशन शुरु हुआ। शुरूआत के पहले घंटे में 11 बजे तक 1129 लोगों को टीका लगाया गया। वहीं 11 से 12 बजे के बीच 1891 लोगों को वैक्सीन का पहला व दूसरा डोज लगाया गया। इसके बाद 12 से 1 बजे के बीच 1808 लोगों को टीका लगाया गया। वहीं, 1 से 2 बजे के बीच 2413 लोगों को वैक्सीन का डोज दिया गया। वहीं 2 से 3 बजे के बीच 1840 को टीका लगाया गया। 3 से 4 बजे के बीच 1482 और 4 से पांच बजे के बीच 1559 लोगों को टीका लगाया गया। जिले में गुरुवार को 12500 लोगों को टीका के साथ अबतक कुल 3 लाख 85 हजार 312 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। जिसमें से 54378 लोगों ने वैक्सीन की दोनों डोज लगवाई हैं।