
फाइल फोटो
पीएचई विभाग के कर्मचारी के घर में वारदात को दिया अंजाम
छतरपुर. बिजावर नगर के डाकखाने चौराहे के समीप बिजावर-छतरपुर मार्ग पर अस्पताल के सामने किराए के मकान में रहने वाले पीएचई विभाग के टेक्नीशियन निवास मंडल के घर को निशाना बनाकर अज्ञात चोर बीती रात लाखों की संपत्ति चोरी कर ले गए हैं। मंडल ने बताया कि वह दशहरे का त्योहार मनाने 10 अक्टूबर को पन्ना जिले में स्थित अपने गृह ग्राम गए थे। 13 अक्टूबर की सुबह जब वापस आए तो मेन गेट का ताला टूटा मिला। अंदर जाने पर ज्ञात हुआ कि गोदरेज का सारा सामान बिस्तर पर बिखरा पड़ा है तथा अलमारी में रखे 5 हजार रुपए की नगदी सहित 4 से 5 लाख रुपए कीमत के आभूषण गायब हैं। मंडल के मुताबिक गोदरेज की चाबी उनके बिस्तर पर तकिए के नीचे रखी हुई थी और चोर ने इसी चाबी से गोदरेज को खोला। चोर ने सिर्फ गोदरेज को ही लक्ष्य बनाया, बाकी पूरा सामान यथावर रखा हुआ मिला है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मौका-मुआयना किया और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालकर मामले की विवेचना शुरु कर दी है।
Published on:
15 Oct 2024 01:13 am
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
