10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में मस्जिद को बम से उड़ाने की धमकी, मौके पर पहुंचा बम एस्कार्ट

Threat to mosque Bomb Blast: मस्जिद में मिला धमकी भरा पर्चा, लिखा है मस्जिद में रखा है बम...मचा हड़कंप ।

2 min read
Google source verification
chhatarpur

Threat to mosque Bomb Blast: मध्यप्रदेश के छतरपुर में एक मस्जिद को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया। मस्जिद में एक पर्चा मिला है जिसमें मस्जिद में बम होने की बात लिखी थी जिसके बाद हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियों के साथ पुलिस टीम मौके पर पहुंची और डॉग स्कवॉड व बम एस्कार्ट से भी मस्जिद की जांच कराई। चेकिंग में किसी भी तरह का कोई बम या संदिग्ध चीज नहीं मिली है।

मंगलवार को दोपहर में छतरपुर शहर में उस वक्त माहौल खराब करने की कोशिश हुई जब पुरानी ईदगाह के पास की मस्जिद सुल्तानुल हिंद में एक पर्चा मिला। मस्जिद के अंदर मिम्बर पर रखे मिले इस पर्चे में बुंदेली भाषा में लिखा है जो मस्जिद में बम रखो है, जो बात को हल्के न लाइओ, बम रखो है जो बात सही है। इस पर्चे के मिलने के बाद हड़कंप मच गया और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।


यह भी पढ़ें- एक शादी ऐसी भी…बंद हुआ पूरा बाजार, मचा बवाल



मस्जिद में बम की सूचना मिलते ही सीएसपी अमन मिश्रा और सिविल लाइन थाना प्रभारी वाल्मीक चौबे सहित बम एस्कॉर्ट टीम मौके पर पहुंची और पूरी मस्जिद को किया चेक, फिलहाल चेक करने के बाद भी मस्जिद में बम नहीं मिला। जिसके बाद पुलिस और मस्जिद पर मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली। पुलिस अब पर्चा छोड़कर शहर का माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वाली की तलाश में जुट गई है।


यह भी पढ़ें- पति चाहती थी स्मार्ट पर मिला 'देहाती', 'रीलबाज' जेठ के इश्क में पड़ गई पत्नी