
Tire burst, truck-bus collision, 5 serious
छतरपुर. कानपुर सागर नेशनल हाइवे में तेज रफ्तार जा रहे एक ट्रक का टायर फट गया। घटना में ट्रक अनियंत्रित होकर सामने से आ रही यात्री बस से टकरा गई। घटना को देख बस मे ंसवार लोगों में चीख पुकार मच गई। इसकी सूचा पर पहुंची पुलिस और एंबुलेंस द्वारा घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया।
जानकारी के अनुसार कानपुर-सागर नेशनल हाइवे में रविवार को शाम करीब ५ बजे एक ट्रक कानपुर से खेल का सामान लेकर गंगोरी जा रहा था। इसी दौरान सिविल लाइव थाना क्षेत्र के ढड़ारी गांव के पास अचानक ट्रक का आगे का टायर फट गया। जिससे ट्रक अनियंत्रित हो गया और सड़क में लहराते हुए सामने से आ रही बस में टकरा गया। घटना में धनगुबा से छतरपुर आ रही बस में सवार 32 यात्रियोंं में चीख पुकार मच गई। लोग बस से आनन फानन में उतरे और दूर जाकर राहत की सांस ली। घटना में घनश्याम दास राय (65) निवासी बड़ामलहरा और राजेश राय (32) निवासी बड़ामलहरा, लखन लाल शर्मा (44) ग्राम सेंधवा सहित पांच लोगों गंभीर चोटें होने गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं करीब दो दर्जन लोगो को मामूली चोटें आई। वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस और १०८ एंबुलेंस टीम अभिषेक अवस्थी व पायलट अरविंद तिवारी द्वारा घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं ट्रक चालक और खलासी भी चुटहिल हो गए।
Published on:
30 Dec 2019 08:29 am
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
