
गोदाम में मिला तंबाकू का भंडार
छतरपुर. सोमवार को प्रशासन की संयुक्त टीम ने ओरछा रोड थाना क्षेत्र में स्थित नौगांव रोड पर चौबे वेयर हाउस में संचालित हो रही एक तंबाकू फैक्ट्री पर छापा मारकर सील कर दिया है। प्रशासन को मौके से गुटखा बनाने में इस्तेमाल होने वाली प्रतिबंधित तंबाकू, केमिकल मिला है। सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा जा रहा है। फैक्ट्री मिक्स सुपारी बनाने के नाम पर लाइसेंस में तय स्थान से अलग जगह चलाई जा रही थी। इस स्थान पर प्रशासन की संयुक्त टीम ने पहले भी प्रतिबंधित तंबाकू गुटखा पकड़ा था। लेकिन कार्रवाई न होने से फैक्ट्री धडल्ले से चल रही थी।
चार प्रकार की तंबाकू का मिला भंडार
खाद्य अधिकारी अमित वर्मा ने बताया कि सैंपल लेकर गोदाम को सील कर दिया गया है। सामग्री की जांच के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। मौके पर सादा पत्ती तंबाकू, रावा तंबाकू , बनी तंबाकू समेत चार प्रकार की तंबाकू पाई गई है। एसएलपी केमिकल भी मिला है, जिसे सील किया गया है। फैक्ट्री का लाइसेंस मांगा गया है। लाइसेंस दूसरे स्थान का है। जो मिक्स सुपाड़ी बनाने का है, जबकि यहां मुख्य रुप से तंबाकू का काम किया जा रहा है। फैक्ट्री संचालक सीमा कठल से दस्तावेज मांगे गए हैं। जिस पर उन्होंने तीन फर्मो के दस्तावेज प्रस्तुत किए हैं। लेकिन तंबाकू गुटखा बनाने की अनुमति के दस्तावेज नहीं मिले है। मौके पर मौजूद फैक्ट्री संचालक के प्रतिनिधि को नोटिस जारी कर दस्तावेज मांगे गए हैं।
मिक्स सुपाड़ी के नाम पर तंबाकू गुटखा बना रहे
प्रशासन को सूचना प्राप्त हुई थी कि नौगांव रोड के चौबे वेयर हाउस में बगैर अनुमति के तंबाकू बनाने का काम किया जा रहा है। इसी तंबाकू से गुटखे का निर्माण भी हो रहा था। जबकि मिक्स सुपारी बनाने का लाइसेंस शहर के बगराजन देवी मंदिर इलाके के लिए लिया गया था और फैक्ट्री वेयर हाउस में चलाई जा रही थी। अपर कलक्टर नम: शिवाय अरजरिया, ग्रामीण तहसीलदार अरविंद शर्मा, सीएसपी अमन मिश्रा, खाद्य निरीक्षक अमित वर्मा सहित पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने संचालक सीमा कठल पत्नी मुकेश कठल के इस गोदाम में जांच पड़ताल करते हुए दस्तावेजों को जांचा और सामग्री के सैंपल लिए हैं। तमन्ना ट्रेडिंग एण्ड मैनफेक्चरिंग के नाम पर लाइसेंस लेकर तंबाकू का कारोबार किया जा रहा था।
तमन्ना टेडर्स के गोदाम से पहले भी मिला था 6 लाख का तंबाकू वाला गुटखा
संयुक्त टीम ने इसी गोदाम पर पहले भी छापेमारी की थी। जिसमें तमन्ना टेडर्स का 6 लाख का तंबाकू गुटका जब्त किया गया था। लेकिन इस मामले में कार्रवाई नहीं हुई। जिसके चलते धडल्ले से प्रतिबंधित तंबाकू गुटखा दोबारा बनाया जाने लगा है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी अमित वर्मा ने छापेमारी कर सैंपल लिए थे। लेकिन न सैंपल जांच के लिए भेजे न ऑफिस में इसकी एंट्री की गई। जबकि ओरछा रोड थाना में खाद्य सुरक्षा अधिकारी के द्वारा तमन्ना ट्रेडर्स में कार्रवाई किए जाने के लिए पुलिस बल मांगे जाने की जानकारी रोजनामचा में दर्ज है। कार्रवाई न करके मामले को रफा दफा कर दिया गया। मामला का खुलासा होने पर अपर कलक्टर नम: शिवाय अरजरिया ने नोटिस दिए, लेकिन जिम्मेदारों पर कार्रवाई अब तक नहीं हो सकी।
इनका कहना है
पुलिस की टीम को सूचना मिली थी कि तंबाकू गुटखा बनाया जा रहा है। खाद्य एवं औषधी प्रशासन की टीम के साथ जांच की गई। मौके पर तंबाकू मिली है। गुटखा बनाने में प्रयोग हो सकने वाले केमिकल भी मिले हैं। सैंपल लिए गए हैं। फैक्ट्री का पता भी कही और का है। प्रथम दृष्टया नियम विरूद्ध फैक्ट्री का संचालन पाया गया है। फैक्ट्री को सील किया गया है। पूर्व की कार्रवाईयों व भंडारण का वर्तमान भंडारण से कनेक्शन की भी जांच की जा रही है।
नम: शिवाय अरजरिया, अपर कलक्टर छतरपुर
Published on:
20 Feb 2024 11:05 am
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
