छतरपुर

एमपी के इस जिले में मुसलाधार बारिश ने अस्त-व्यस्त किया जनजीवन, घरों से न निकलने की अपील

Torrential Rain : लगभग 30 घंटों से जिले में जारी मुसलाधार बारिश ने ग्रामीण के साथ शहरी इलाकों का भी जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। झमटुली, देवगांव, देवरा और देरी गांव से संपर्क टूट गया है।

less than 1 minute read
मुसलाधार बारिश ने अस्त-व्यस्त किया जनजीवन (Photo Source- Patrika Input)

Torrential Rain :मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में बीते 30 घंटों से लगातार जारी मूसलधार बारिश ने ग्रामीण क्षेत्रों के साथ साथ शहरी इलाकों में भी जन जीवन प्रभावित कर दिया है। हालात ये हैं कि, जिले से गुजरने वाले लगभग सभी नदी-नाले उफान पर हैं। साथ ही, कई संपर्क मार्ग जलमग्न है, जिसके चलते आवागमन बंद हो चुके हैं।

झमटुली, देवगांव, देवरा और देरी गांव का संपर्क टूट गया है। बन्ने नदी के उफान से सटई और कटारा क्षेत्र प्रभावित हैं। खजुराहो रेलवे क्रॉसिंग और खजुराहो-बमीठा मार्ग पर पानी भरने से यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है।

ये भी पढ़ें

कूनो नेशनल पार्क से आई दुखद खबर, मादा चीता ‘नाभा’ की मौत

फसलें बर्बाद

खेतों में पानी भरने से सोयाबीन, मूंगफली और अरहर की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। जटाशंकर धाम में झरनों के तेज बहाव से श्रद्धालुओं को खतरा बना हुआ है।

अलर्ट मोड पर प्रशासन

कलेक्टर पार्थ जैसवाल के निर्देश पर प्रशासन अलर्ट मोड में है। लोगों से अपील की गई है कि, नदी-नालों से दूरी बनाकर रखें। यही नहीं अनावश्यक यात्रा करने से भी बचने की सलाह दी गई है।

ये भी पढ़ें

पत्नी को तलाक देकर पति बनेगा ट्रांसजेंडर, 3 साल के बच्चे का पिता जेंडर चेंज कराकर बनेगा महिला

Published on:
12 Jul 2025 04:00 pm
Also Read
View All

अगली खबर