21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गल्ला मंडी में प्रबंधन की लापरवाही के चलते व्यापारी हो रहे परेशान

कहीं सूअर तो कहीं गोवंश अनाज पर मार रहे मुंह, शिकायतों के बाद भी प्रबंध नहीं दे रहा ध्यान

2 min read
Google source verification
दुकानों के सामने पड़ी गंदगी और फिर रहे जानवर, दुकानों के बाहर अनाज व पास में फिर रहे जानवर

दुकानों के सामने पड़ी गंदगी और फिर रहे जानवर, दुकानों के बाहर अनाज व पास में फिर रहे जानवर

छतरपुर. शहर के सटई रोड स्थित गल्ला मंडी में प्रबंधन की ओर से घोर लापरवाही की जा रही है। जिससे यहां पर न तो व्यापारियों को सुरक्षा मिल पा रही है और न ही कोई सुविधाएं है। इसके साथ ही जानवरों के फिरने व गंदगी होने से भी व्यापारी व अनाज लेकर आने वाले लोग खासे परेशान है। इसको लेकर दर्जनों बाद व्यापारी नगर पालिका, मंडी प्रबंधन और भार साधक अधिकारी को आवेदन दे चुके हैं। लेकिन इसके बाद भी यहां पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। वहीं अब कुछ दिनों से यहां पर सीसीटीवी कैमरे और लाइटें भी बंद हैं।

जानकारी के अनुसार मंडी परिसर में बड़ी संख्या में व्यापारी आढत का काम करते हैं और यहां पर वह किसानों व छोटे व्यापारियों से अनाज, दलहन आदि खरीदकर बाहर भेजते हैं। इसकी एवज में व्यारियों को शुल्क चुकाना पड़ता है। इस शुल्क के बदले में उन्हें मंडी परिसर में सुविधाएं, सुरक्षा, सफाई, रोड लाईट सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं। लेकिन इसके बाद मंडी प्रबंधन की ओर से इसका ध्यान नहीं दिया हा रहा है। यहां पर व्यापारियों को कोई सुविधा या सुरक्षा नहीं मिल पा रही है। हालात ये हैं कि सैकड़ा भर से अधिक गौवंश, दर्जन भर से अधिक गधे और बडी संख्या में ***** फिर रहे हैं जो व्यापारियों और किसानों के अनाज पर मुंह मारने से नहीं चूक रहे हैं। ऐसे में व्यापारियों ओर किसानों को हर समय डंडा लेकर जानवरों को भगाना पड़ रहा है। इसके साथ ही यहां पर गंदगी ही गंदगी पड़ी होने से लोगों को दुर्गंध का सामना करना पड़ रहा है। व्यापारियों ने बताया कि यहां पर सफाई व्यवस्था नहीं कराई जा रही, सीसीटीवी कैमरे खराब हैं, जिससे सुरक्षा नहीं मिल पा रही है, इसके साथ ही बडी संख्या में फिर रहे जानवर से वह अधिक परेशान हैं। व्यापारियों का कहना है कि मुख्य गेट पर कर्मचारी मौजूद रहते हैं, इसके बाद भी जानवर अंदर आ जाते हैं और कर्मचारी मूक दर्शक बने रहते हैं।

इन सभी समस्याओं को लेकर यहां के व्यापारियों ने दर्जनों बाद मंडी प्रबंधन, नगर पालिका और भारसाध्रक अधिकारी सहित कलक्टर को तक आवेदन दे चुके हैं और यहां पर व्यवस्थाओं को दुरुस्त कराने की मांग कर चुके हैं। लेकिन इसके बाद भी कोई सुनाई नहीं हो रही है।

रात में आते हैं असमाजिक तत्वमंडी परिसर में शाम होते ही दर्जनों की संख्या में असमाजिकतत्व आ जाते हैं और देर रात तक शराबखारी, गाली गलौज, वाद विवाद चलते रहते हैं। इस दौरान यहां पर मौजूद कर्मचारी न तो उन्हें यहां से जाने के लिए कहते हैं और न ही विभाग की ओर प्रयास किए जा रहे हैं। न ही पुलिस को इसकी जानकारी दी जाती है। जिससे व्यापारियों को घटनाएं होने का डर बना रहता है।

इनका कहना है

सुबह के समय सब्जी व्यापारियों द्वारा कचरा आसपास डाल देते हैं, जिससे जानवर वहां आते हैं और फिर गल्ला व्यापारियों के पास आ जाते हैं। इनका समझाइस दी गई है। अब कचरा फैकने वालों पर चालानी कार्रवार्ई की जाएगी। नहीं सीसीटीवी कैमरे, हाईमास्का लाइन आदि के लिए पत्राचार किया है। जल्द ही व्यवस्थाएं दुरुस्त होंगी।

संतोष नागर, मंडी सचिव