19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस बार व्यापारी खरीद केन्द्रों पर नहीं बेच पाएंगे किसानों के नाम पर रबी की उपज

पंजीयन की नई व्यवस्था से आएगा सुधार, खरीद के दौरान बॉर्डर पर लगेगी चेकिंगखरीद शुरु होने के पहले जिले भर के निजी गोदामों की होगी जांच

2 min read
Google source verification
भौतिक सत्यापन हुआ शुरू

भौतिक सत्यापन हुआ शुरू

छतरपुर। रबी उपार्जन वर्ष 2022-23 में व्यापारियों का गेहूं समेत अन्य उपज की बिक्री रोकने का एक्शन प्लान बनाया गया है। खरीद केन्द्र शुरु होने पर बॉर्डर पर चेकिंग लगाई जाएगी, ताकि पड़ोसी राज्य या जिलों से बाजार का पुराना अनाज समर्थन मूल्य पर बेचने के लिए मंडियों में न आ सके। इसके अलावा खरीद शुरु होने के पहले जिले भर के निजी गोदामों की जांच की जाएगी। जिसकी कवायद शुरु हो गई है।

निजी गोदामों की एसडीएम करेंगे जांच
जिला प्रशासन ने रबी उपार्जन वर्ष 2022-23 में उपार्जन केन्द्रों एवं कृषि उपज मण्डी में अवैध विक्रय पर रोक लगाने के लिए एक्शन प्लॉन बनाया है। एक्शन प्लॉन के तहत बातें निजी गोदामों में रखे गेहंू की एसडीएम जांच करेंगे। मण्डियों में बिक रहे गेहंू पर नजर रखी जाएगी और सूची से मिलान किया जाएगा। सभी केन्द्रों पर केवल दर्ज पंजीयनकर्ता का साफ-सुथरा और गुणवत्तायुक्त गेहंू खरीदा जाएगा। किसी भी स्तर पर लापरवाही, कोताही होने पर कार्रवाई भी होगी।

मंडियों की बिक्री पर भी रहेगी नजर
कलेक्टर संदीप जीआर ने जिले के समस्त एसडीएम को निर्देशित किया गया है कि किसी भी केन्द्र पर पुराना गेहूंू नहीं खरीदा जाए। अगर ऐसा पाया जाता है तो तत्काल संबंधित के खिलाफ कार्यावाही की जाए। कृषकों द्वारा अपनी उपज गेहंू, चना, मसूर एवं सरसों का विक्रय मण्डी में करने के उपरान्त उतनी ही मात्रा शासकीय उपार्जन केन्द्रों में विक्रय कर दी जाती है। सभी राजस्व, कृषि, खाद्य आपूर्ति विभाग एवं संबंधित को निर्देशित किया गया है कि जिले की जिन मण्डियों में उपरोक्तानुसार जिन्सो की आवक है ऐसी मण्डियों में विक्रय की जानकारी संधारित कर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व प्रतिदिन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। ताकि उपार्जन के दौरान केन्द्रों पर अवैध विक्रय रोककर समुचित कार्यवाही की जा सकी।

233 केन्द्रों पर होगी खरीदी
जिले में 233 वेयर हाउस, मण्डी एवं बनाए गए गेहंू उपार्जन केन्द्र पर कृषकों की उपज का क्रय किया जाएगा। इस बात का विशेष ध्यान रखा जाएगा कि प्र्राइवेट गोदामों में भण्डारित गेहूं, सरसों, मसूर एवं चना उपार्जन के समय अवैध रूप से विक्रय न हो। इसको रोकने एवं तत्काल कार्यवाही के लिए सभी गोदामों में भण्डारित स्टॉक का भौतिक सत्यापन के लिए राजस्व, कृषि, सहकारिता एवं खाद्य विभाग के अनुभाग स्तरीय अधिकारियों का दल गठन किया गया है।

भौतिक सत्यापन हुआ शुरू
कलेक्टर के निर्देशन में जिले में वेयरहाउसों, मंडियों एवं ओपन केप का भौतिक सत्यापन शुरू हो चुका है। इसी क्रम में छतरपुर एवं राजनगर तहसीलदार द्वारा दल के साथ छतरपुर, राजनगर, बसारी और गंज वेयरहाउस का निरीक्षण कर कुल उपलब्ध भण्डारण क्षमता, भण्डारित मात्रा एवं रिक्त क्षमता की जानकारी ली गई।

इनका कहना है
पुराने व बाजार के गेहूं को समर्थन मूल्य पर बिक्री से रोकने के लिए एक्शन प्लान बनाया गया है। जिसके तहत निजी गोदामों के स्टॉक की जांच शुरु की गई है। मॉनिटरिंग के साथ अन्य आवश्यक एक्शन लेकर व्यवस्था बनाई जा रही है।
संदीप जीआर, कलेक्टर