छतरपुर. अधिकतम तापमान 45 डिग्री के पार जाने से गर्मी झुलसाने लगी है। इस कारण बिजली की खपत भी बढ़ गई है। फरवरी में जहां छतरपुर शहर में एक लाख यूनिट बिजली खर्च हो रही थी तो वहीं मई में यह खर्च डेढ़ लाख यूनिट तक पहुंच गया है। जून में इस खर्च के दो लाख यूनिट तक पहुंचने की संभावना है। लगातार बढ़ रहे बिजली के लोड के कारण पुराने ट्रांसफार्मर एवं अन्य विद्युत उपकरण जवाब दे रहे हैं। कई जगह ट्रांसफार्मर में आग लगने की घटनाएं भी सामने आ चुकी हैं। कई स्थान ऐसे हैं जहां वोल्टेज की गिरावट से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। बिजली विभाग रात-दिन काम कर रहा है फिर भी समस्याएं बढ़ रही हैं।
5 पावर स्टेशनों से हो रही सप्लाई
बिजली विभाग के सहायक अभियंता सौरभ टिकरिया ने बताया कि शहर में बिजली सप्लाई के 5 पावर स्टेशन हैं जिनमें कार्यालय में स्थित मुख्य पावर हाउस, सौंरा पावर स्टेशन, सटई रोड पावर स्टेशन, बाइपास पावर हाउस एवं बकायन पावर हाउस शामिल है। इन सभी से लगभग डेढ़ लाख यूनिट बिजली शहर में सप्लाई हो रही है। शहर में लगभग 44 हजार विद्युत उपभोक्ता हैं जिनमें 10 हजार उपभोक्ता ऐसे हैं जिनका बिजली खर्च 100 यूनिट से कम है। ऐसे बिजली उपभोक्ताओं पर बिजली चोरी का संदेह बना रहता है। उन्होंने बताया कि एक अनुमान के मुताबिक लगभग 30 से 40 फीसदी बिजली चोरी शहर में की जा रही है।
ढाई गुना बढ़ गया घरों में बिजली का लोड
शहर में व्यवसायिक और घनी बस्तियों के भीतर वर्षों पुराने उपकरण लगे हुए हैं। इन्हीं इलाकों में सबसे ज्यादा एयर कंडीशनर सहित अन्य बिजली उपकरण संचालित होते हैं जब 200 कनेक्शन वाले ट्रांसफार्मर पर 500 कनेक्शन जितना लोड पड़ता है तो उपकरण में आग लगने की घटनाएं सामने आती हैं। इन इलाकों में आए दिन हादसे हो रहे हैं। कई जगहों पर वोल्टेज भी गिर रहा है।
बिजली चोरी रोकने हो रही जांच
गर्मी के दिनों में घरों के भीतर बिजली का लोड बढ़ता है तो बिजली चोरी के मामले भी बढऩे लगते हैं। उपभोक्ता बिजली चोरी न कर सकें इसके लिए बिजली विभाग ने तीन स्थानीय टीमों के अलावा जबलपुर से आयीं दो फ्लाईंग स्कॉड टीमों को तैनात किया है। इन टीमों के द्वारा पिछले 20 दिन में सतत जांच अभियान चलाकर बिजली चोरी के 110 केस बनाए हैं जिन पर 20 से 25 लाख रूपए जुर्माना किया गया है।
इनका कहना है
जरूरत के आधार पर बिजली का इस्तेमाल करें, बिजली चोरी को रोकने के लिए हमारी टीमें सतत निगरानी में जुटी हैं। चोरी करते पकड़े जाने वाले उपभोक्ताओं के विरूद्ध जुर्माने की कार्यवाही की जा रही हैं।
सौरभ टिकरिया, सहायक अभियंता, बिजली विभाग, छतरपुर