23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छतरपुर

सागर कानपुर नेशनल हाइवे पर दो कारें आमने सामने टकराई, तीन की मौत

हादसे में गर्भवती महिला और उसकी मां सहित तीन की मौत, 4 हालत गंभीर

Google source verification

छतरपुर. जिले के गढ़ीमलहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सागर-कानपुर नेशनल हाइवे पर कुर्राहा-गरेला के बीच स्थित ऊजरा विद्युत सब स्टेशन के सामने एक एसयूवी और कार में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस भीषण सड़क हादसे में गर्भवती महिला और उसकी मां सहित सहित तीन की मौत हो गई। गर्भवती महिला के भाई सहित 4 लोगों के गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी घायलों को जिला अस्पताल लाया गया है, जबकि मृतकों के शव को महाराजपुर ले जाया गया, जह पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक उत्तरप्रदेश के महोबा जिला अंतर्गत आने वाले ग्राम मिल्कीपुरा निवासी मुकेश सेन की 28 वर्षीय गर्भवती पत्नी पूजा सेन अपनी मां गुड्डो पत्नी राजेश सेन उम्र 45 वर्ष और भाई राहुल सेन उम्र 22 वर्ष के साथ कार से छतरपुर आ रही थीं। कार को देवेन्द्र पुत्र अशोक सोनी उम्र 29 वर्ष निवासी ऊदल चौक महोबा चला रहा था। वहीं दूसरी ओर से छतरपुर की न्यू कॉलोनी निवासी आदित्य निगम 24 वर्ष, अस्मिता निगम 22 वर्ष और अयांश निगम 23 वर्ष एसयूवी कार से अपने रिश्तेदार के यहां छतरपुर से महोबा जा रहे थे। रास्ते में गढ़ीमलहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुर्राहा-गरेला के बीच स्थित ऊजरा विद्युत सब स्टेशन के सामने सुबह करीब 9 बजे दोनों कारों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों कारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। इस घटना में कार में सवार गर्भवती पूजा सेन, उसकी मां गुड्डो सेन और कार के चालक देवेंद्र सोनी की मौके पर ही गई मौत हो गई, जबकि इसी कार में सवार राहुल सेन बुरी तरह घायल हुआ है। वहीं दूसरी कार में सवार आदित्य निगम, अस्मिता निगम और अयांश निगम भी बुरी तरह जख्मी हैं। घटना की जानकारी लगते ही गढ़ीमलहरा पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेजा गया है, जबकि मृतकों के शव का महाराजपुर के अस्पताल में पोस्टमार्टम किया गया।