5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोरम खदान में भरे पानी में नहाने गए तीन बच्चोंं में दो डूबे, एक को बचाया

- पीएनसी द्वारा खोद दिए मौत ककी खदानों में हो रहे हादसे

2 min read
Google source verification
Two children drowned, one rescued, one drowned in water filled in Moram mine

Two children drowned, one rescued, one drowned in water filled in Moram mine

छतरपुर/हरपालपुर। हरपालपुर थाना क्षेत्र के गलान गांव में स्थित शासकीय माध्यमिक स्कूलमें पढऩे के लिए गए बच्चे स्कूल के पास मोरम खदान में भरे पानी में डूब गए। घटना को देख वहां पर मंदिर में पुताई कर रहे एक युवक द्वारा एक छात्र को पानी निकान उसकी जान बचाई। लेकिन दो छात्र पानी में डूब गए। घटना की सूचना पर पहुंचे गांव के लोगों द्वारा करीब दो घंटे खोज कर दोनों को निकाला और इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र लाया जहां पर डॉक्अरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया गया। जानकारी के अनुसार हरपालपुर थाना क्षेत्र के गलान गांव में गांव के करीब दो किलोमीटर दूर पहाड़ी में शासकीय प्राथमिक/माध्यमिक शाला है। गुरुवार को स्कूल में कक्षा ५वीं पर्यावरण और ८वीं का गणित की परीक्षा थी। गांव के लोगों ने बताया कि बच्चे स्कूल में करीब १० बजे पहुंच जाते हैं और स्कूल १०.३० बजे खोला जाता है। गुरुवार को बच्चे स्कूल में गए। जहां से तीन बच्चे जयहिंद परिहार (१२) पिता गोविंद परिहार कक्षा ८, यश (९) पिता चरण सिंह कक्षा ५ और गोलू यादव (१३) पिता मिथलेश यादव कक्षा ७ स्कूल में साइकिल और बस्ता रखकर स्कूल के पीछे स्थित मोरम खदान में भरे पानी में नहाने के लिए चले गए। जहां पर नहाते समय तीनों डूबने लग। उनकी चीख पुकार सुन वहां पर मंदिर में पुताई कर रहा गांव निवासी घनश्याम ने गोलू यादव को बाहर निकाला और गांव के लोगों को सूचना देकर दो डूबे छात्रा की खोज में लग गया। इसी दौरान गांव मौके पर पहुंचे गांव के लोगों द्वारा पानी में दोनों की तलाश की गई। करीब दो घंटे बाद १२ बजे दोनों छात्रों को निकाला और आनन फानन में इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृतक घोषित कर दिया गया। घटना में दौरान पुलिस और प्रशासन को भी सूचना दी गई। लेकिन दोनों नहीं पहुंचे। वहीं गांव के तैराक रज्जू राजा, रामेश्वर, विनोद श्रीवास, रवि यादव, राममिलन, प्रदीप आदि लोगों ने छात्रों को निकाला। वहीं स्कूल प्रधानाध्यापक पंकज खरे ने बताया कि बच्चे स्कूल खुलने से पहले आ गए थे। स्कूल खुलने का समय १०.३० हैं। जब वह स्कूल आए तो तीनों बच्चों के बस्ते और साइकिल स्कूल परिशर में थे और वह गायब थे। वह बच्चों के परिजनों को सूचना देते, इससे पहले घटना होने की जानकारी लोगों द्वारा दी गई।