20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बस गिरी नाले में, खुशी में छा गया मातम

बारात की बस नाला में गिरने से दो दर्जन घायल

2 min read
Google source verification
Two dozen injured in the procession of the bus falls into the drain

Two dozen injured in the procession of the bus falls into the drain

छतरपुर। बमीठा थाना क्षेत्रांतर्गत देवगांव से झमटुली रोड पर औंटापुरवा गांव के पास पन्ना जिले के पहाड़ीखेरा से बिजावर थाना क्षेत्र के कुकरेला गांव बारात लेकर जा रही एक तेज रफ्तार बस सड़क किनारे नाले में जा गिरी। जिससे बस में सवार करीब दो दर्जन बाराती घायल हो गए। घटना के दौरान बस चालक बस से कूद कर मौके से भाग खडा हुआ। घटना होते ही बस में सवार लोगों में चीख पुकार मच गई। वहां से गुजार रहे वाहनों के पहिए थम गए और बस में फंसे लोगों को निकालते में जुट गए। वहीं लोगों ने घअना की सूचना पुलिस और १०८ एंबुलेंस को दी गई। मौके पर पहुंची एंबुलेंस द्वारा घायलों का इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया।
जानकारी के अनुसार सोमवार को पन्ना जिले के पहाड़ीखेरा से एक यादव परिवार की बारात लेकर आ रही बस रात करीब 10 बजे देवगांव और झमटुली रोड पर औंटापुरवा गांव के पास चालक की लापरवाही और तेज रफ्तार होने से सड़क किनारे नाले में जा गिरी। बस के नाले में गिरने से बारातियों में हाहाकार मच गया और बचाओ बचाओ चिल्लाने लगे। घटना के दौरान चालक बस से कूद कर मौके से फरार हो गया। वहीं वहां से गुजर रहे लोगों द्वारा घअना की सूचना पुलिस और १०८ एंबुलेंस को दी गई। मौके पर पहुंची १०८ एंबुलेंस और डायल-१०० द्वारा घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। घटना में गजराज सिंह (४५) पिता प्यारेलाल यादव निवासी पहाड़ीखेरा, कुंजन सिंह (५०) पिता रामेश्वर सिंह , करन सिंह यादव (२२) पिता रामेश्वर यादव, गंभीर सिंह (६०) पिता रामेश्वर दयाल निवसी पहाड़ीखेरा, लखन सिंह (३५) पिता देवी सिंह पहाड़ीखेरा, नत्थू सिंह (६५) पिता श्याम सिंह निवासी पहाड़ीखेरा, सुनील सिंह (२८) पिता महाराज सिंह, कंछेदी (६२) पिता लखन यादव, छोटेलाल () पिता मंगल सिंह निवासी तिलधरा, विंद्रावन (७०) पिता रामप्यारे यादव पहाड़ीखेरा, प्यारेलाल (८०) पिता अंतू यादव पहाड़ीखेरा, करन सिंह (४०) पिता रणधीर सिंह निवासी मुटवाकलां, सोनेलाल (२८) पिता रामहित पाल घायल हो गए। घायलों को डायल- 100 व 108 एंबुलेंस द्वारा इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया।
इसका कहना है
बस चालक की लापवाही कारण यह घटना हुई है घटना में कुछ बाराती घायल हुए है। जिन्हें इलाज क लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया है। घटना में पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
धर्मेंद्र सिंह थाना प्रभारी बमीठा