16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बंटवारा को लेकर भिड़े दो पक्ष तीन घायल

शनिवार को शाम करीब ७ बजे दोनों में कहा सुनी होने लगी

2 min read
Google source verification
chhatarpur

chhatarpur

छतरपुर। शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्रांतर्गत नया पन्ना नाका के पास बच्चा जेल के पीछे जमीन का बटवारा करने को लेकर बीती रात दो पक्षो में विवाद हो गया। जिसको लेकर दोनों में झीना झपटी होने लगी। जिसे देख आस पास के लोगों ने मौके पर पहुंच दोनों को शांत कराया और दोनों को उनके घर भेज दिया गया। मामला शांत होने के कुछ ही देर में एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों के साथ घर में घुसकर लाठी डंंडों से मारपीट शुरू कर दी। जिससे दोनों पक्षों से तीन लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई।
जानकारी के अनुसार शहर के नया पन्ना नाका के पास बच्चा जेल के पीछे रहने वाले मोती लाल प्रजापति (४८) पिता पुन्ना लाल प्रजापति और उसके परिवार के मनी प्रजापति के साथ जमीन के बटवारे को लेकर विवाद चला आ रहा है। जिसको लेकर शनिवार को शाम करीब ७ बजे दोनों में कहा सुनी होने लगी। देखते ही देखते दोनों में झीना झपटी शुरू हो गई। यह देख आस पास मौजूद लोगों ने दोनों में बीच बचाव कराया और दोनों को अपने अपने घर भेज दिया गया। इसके कुछ ही देर बाद आरोपियों ने अपने परिवार सहित मोती लाल के घर में घुस गए और लाठी डंडों से मारपीट शुरू कर दी। जिसे देख मोती लाल के पुत्र भी आ गए और दोनों पक्षों में जम कर मारपीट हुई। काफी देख तक चली दोनों पक्षों में मारपीट में दोनों पक्षों से तीन लोग घायल हो गए। घायलों में मोजी लाल, उसका पुत्र बबलू (२३) घायल हो गया। वहीं दूसरे पक्ष से भी एक व्यक्ती घायल हो गया। घटना की सूचना सिविल लाइन थाना पुलिस को दी गई। पुलिस द्वारा घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया।