छतरपुर. कक्षा 5वीं और 8वीं का संशोधित परीक्षा परिणाम फिर से राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा जारी किया गया है। दोबारा जारी किए गए परीक्षा परिणामों में कक्षा 5वीं में जहां 2.44 प्रतिशत रिजल्ट बढ़ा है, तो वहीं कक्षा 8वीं का 2.34 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। संशोधित परिणामों के अनुसार कक्षा 5वीं में 35 हजार 31 बच्चों में से 25 हजार 37 बच्चे उत्तीर्ण हुए हैं। वहीं कक्षा 8वीं में 32 हजार 373 बच्चों में से 22 हजार 399 बच्चे उत्तीर्ण हुए हैं। यानि कक्षा 5वीं का उत्तीर्ण बच्चों का 71.47 प्रतिशत रहा और कक्षा 8वीं का 69.19 प्रतिशत रहा। जबकि 15 मई को जारी हुए परिणामों में कक्षा 5वीं में 24 हजार 179 बच्चे उत्तीर्ण हुए थे और 10 हजार 848 बच्चे अनुत्तीर्ण थे। इसी तरह कक्षा 8वीं में 21 हजार 525 बच्चे उत्तीर्ण हुए थे और 10 हजार 675 बच्चे अनुत्तीण थे। डीपीसी आरपी लखेर ने बताया कि अनुत्तीर्ण बच्चों को फिर से मौका दिया जाएगा, उनकी अलग से कक्षाएं संचालित कर अध्यापन कार्य कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस बार बोर्ड पैटर्न पर आयोजित परीक्षा के कारण रिजल्ट प्रभावित हुआ है, भविष्य में इसे बेहतर बनाने के लिए कदम उठाए जाएंगे।