
घटना के बाद मौजूद परिजन व ग्रामीण
चंदला. चंदला थाना की बछौन चौकी क्षेत्र अंतर्गत गडऱपुर में रहने वाले एक किसाने की सोते समय अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी। जिसकी सूचना उसकी पत्नी से अपने बहनाई को दी। मौके पर पहुंचे बहनाई ने घअना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की।जानकारी के अनुसार भवानीदीन पाल (४१) पिता टिडिय़ा पाल निवासी कुंवरपुर बनहरी थाना अजयगढ़ जिला पन्ना का रहने वाला था। 3 साल पहले वहां बन रहे बांध में जमीन चले जाने पर मिली मुआवजे की राशि 15 लाख रुपए से छतरपुर जिले की बछौन चौकी क्षेत्र के ग्राम गडऱपुर में 15 बीघा जमीन खरीद कर खेत में ही मकान बनाकर पत्नी व दो बच्चों के साथ खेती कर गुजर बसर करता था।
बीती रात में करीब 1 बजे के लगभग पत्नी ने अपने बहनोई छोटा पाल को बताया कि मेरे पति का ४ अज्ञात नकाब पोस हमलावरों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी। उसके बाद बहनोई मौके पर आया और बछौन चौकी पुलिस को सूचना दी। रात में ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल को शील कर उच्च अधिकारियों को अवगत कराया। चंदला व बछौन पुलिस ने सुबह एफएसएल टीम के साथ डॉग स्क्वायड बुलाकर घटना की बारीकी से छानबीन की और मृतक का पंचनामा बनाकर पीएम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर जांच में जुट गई।सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी और शब्बल मृतक के घर में ही भूसे में दबी बरामद कर ली है। इस मामले में पत्नी को संदेह की नजर से देखा जा रहा है। पुलिस ने गहनता से पूछतांछ की जा रही है।
Published on:
27 Sept 2023 05:50 pm
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
