20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिला स्तरीय युवा उत्सव में यूटीडी ने 22 विधाओं में से 16 में पाया प्रथम स्थान

जिला स्तरीय युवा उत्सव उत्साह के साथ संपन्न

2 min read
Google source verification
 मूर्ति बनाती छात्रा

मूर्ति बनाती छात्रा

छतरपुर. मप्र शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार सत्र 2023- 24 के युवा उत्सव का आयोजन चार चरणों में आयोजित हो रहा है। जिला स्तरीय युवा उत्सव अग्रणी, शासकीय कन्या पीजी महाविद्यालय, छतरपुर के नेतृत्व में यूटीडी और जिले के विभिन्न कॉलेजों में आयोजित हुआ, जिसमें यूटीडी के छात्र छात्राओं ने 22 विधाओं में से 16 विधाओं में शानदार प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

मीडिया प्रभारी डॉ एसपी जैन व सहा प्रभारी एनके पटेल के मुताबिक प्रश्न मंच प्रतियोगिता में यूटीडी के छात्र लकी चौरसिया, दीपक चौरसिया व अमन चौरसिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। समूह गायन लोकशैली में यूटीडी के विद्यार्थी स्मृति राजा बुंदेला, संगीता ध्रुवे, भूमिका शर्मा, मानसी यादव, स्वाति राजपूत व प्राची त्रिपाठी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। समूह गायन पाश्चात्य में यूटीडी की छात्रा स्मृति राजा बुंदेला, संगीता धुर्वे, भूमिका शर्मा, मानसी यादव, स्वाति राजपूत व प्राची त्रिपाठी ने प्रथम स्थान, एकल गायन शास्त्रीय व एकल गायन सुगम में यूटीडी की छात्रा दिव्या नायक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। एकल गायन पाश्चात्य में यूटीडी की छात्रा इशिता यादव ने प्रथम स्थान, एकल नृत्य में यूटीडी की छात्रा वेणु शर्मा ने प्रथम स्थान तथा यूटीडी की छात्राओं ने ही समूह नृत्य में अदिति उपाध्याय, मिशिका शर्मा, शिवांशी गुप्ता, खुशी कबीर, संस्कृति चौरसिया एवं नंदिनी घोष ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। एकल वादन परकुशन तथा नॉन परकुशन में यूटीडी के छात्र प्रशांत पाठक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। शासकीय महाविद्यालय नौगांव में आयोजित स्किट विधा में यूटीडी के महेश कुशवाहा, लक्ष्मी अहिरवार, साक्षी जैन, निहारिका जोशी तथा अनीता कुशवाहा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

शासकीय कन्या पीजी महाविद्यालय, छतरपुर में आयोजित क्ले मॉडलिंग में सीमा प्रजापति तथा रंगोली में कृतिका प्रजापति ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। मिमिक्री में महेश कुशवाहा ने प्रथम स्थान, स्पॉट पेंटिंग में मेघा निरंजन ने प्रथम स्थान तथा पोस्टर निर्माण में सरगम निरंजन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। शासकीय महाराजा छत्रसाल महाविद्यालय, महाराजपुर में आयोजित वाद-विवाद स्पर्धा के पक्ष में यूटीडी की छात्रा अंकिता शुक्ला तथा विपक्ष में तृप्ति शिवहरे ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। अब उक्त सभी प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को कुलपति प्रो. शुभा तिवारी, कुलसचिव श्री यशवंत सिंह पटेल तथा युवा उत्सव प्रभारी प्रो.ममता वाजपेई सहित विश्वविद्यालय परिवार ने आगामी सभी प्रतिस्पर्धाओं में सफलता के लिए शुभकामनाएं दी हैं। जिला स्तरीय युवा उत्सव में प्रथम स्थान प्राप्त सभी प्रतिभागी 17, 18 व 19 जनवरी 2024 में आयोजित अंतर जिला स्तरीय विश्वविद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता में सहभागिता करेंगे।