
लाखों क्विंटल धान केन्द्र में भंडारित,Volleyball game academy will open in Chhatarpur
छतरपुर. पंडित बीपी दीक्षित अखिल भारतीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट के समापन समारोह में अतिथियों के परिचय के बाद पहला खिताबी मुकाबला महिला वर्ग की सीआरपीएफ दिल्ली और एसएसबी लखनऊ के बीच खेला गया। दिल्ली बढ़त बनाते हुए महिला वर्ग में ३-२ एवं पुरुष वर्ग में ३-१ से जीत दर्ज की।
टूर्नामेंट का दूसरा खिताबी मुकाबला पुरुष वर्ग की सीआरपीएफ दिल्ली और जाट रेजीमेंट बरेली के बीच रात में खेला जाएगा। इस बीच सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी हुआ। टूर्नामेंट के समापन समारोह में वीरांगना अवंतीबाई महाविद्यालय की छात्राओं ने रंगारंग नृत्य प्रस्तुत किया तो वहीं महोबा से आई दो नन्हीं बालिकाओं ने आल्हा गायन की बेहतरीन प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में जोश भरा। महोबा की दो सगी बहनें प्रतीक्षा और दीक्षा ने आल्हा गायन किया। प्रतीक्षा ने बुंदेलखंड की सुनो कहानी बुंदेलों की बानी तो वहीं दीक्षा ने भारत की हर बाला फिर से झांसी की रानी हो गीत को आल्हा की तर्ज पर गाकर मौजूद श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। मुख्य अतिथि उच्चशिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने अवंतीबाई कॉलेज की छात्राओं और दोनों सगी बहनों को प्रमाण पत्र और पुरस्कार प्रदान किए। इस मौके पर मंत्री पटवारी ने कहा कि बुन्देलखंड में विभिन्न खेलों को बढ़ावा मिले इसके लिए सरकार प्रयास कर रही हंै। इस साल हम छतरपुर में वॉलीबॉल फीडर सेक्टर शुरू कर देंगे। अगले वर्ष छतरपुर में वॉलीबॉल खेल अकादमी प्रारंभ करेंगे। इस मौके पर विधायक आलोक चतुर्वेदी, विक्रम सिंह नातीराजा, नीरज दीक्षित, प्रद्युम्न सिंह लोधी, राजेश शुक्ला, इंदौर के कालापीपल से विधायक कुणाल चौधरी, छतरपुर जिपं. अध्यक्ष कलावती अनुरागी विशेष रूप से मौजूद रहे।
विधायक कुनाल चौधरी ने कहा कि खेल में हार-जीत तो होती ही है, लेकिन हमें हार से निराश न होना चाहिए। हार के बाद खिलाड़ी जुनून कायम रखें, यही जुनून जीत दिलाता है। इसके पूर्व टूर्नामेंट आयोजन समिति के अध्यक्ष विनोद दीक्षित, अशोक दीक्षित, प्राचार्य एलसी चौरसिया, प्रमोद श्रीवास्तव ने अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर टीकमगढ़ जिला पंचायत उपाध्यक्ष दिग्विजय सिंह, सावंत सिंह शीलू राजा, लल्ला महेंद्र सिंह, पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष मनोज त्रिवेदी, अनीस खान, सिद्धार्थशंकर बुंदेला, अदिति सिंह, गगन यादव, अशोक चौरसिया, बली चौरसिया, मनीष चतुर्वेदी सहित अन्य मौजूद रहे।
Published on:
07 Feb 2020 08:26 pm
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
