2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छतरपुर

पश्चिमी विक्षोभ के चलते बदला मौसम, आंधी के बाद हुई बारिश

सुबह से निकली थी धूप, दोपहर 3.30 बजे बदल मौसम

Google source verification

छतरपुर. जिले में सुबह से तेज धूप और गर्मी का प्रभाव रहा है और दोपहर बाद अचानक मौसम बदला और तेज आंधी के साथ बारिश भी हुई। करीब १० मिनट तक बारिश हुई। जिससे मौसम सुहाना हो गया। लेकिन इस बारिश ने एक बार फिर से किसानों की चिंता को बढ़ा दिया है। वहीं मौ
मौसम विभाग खजुराहो की ओर से आरके परिहार ने बताया कि राजस्थान व दिल्ली के रास्ते प्रदेश में आए पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम में अचानक बदलाव आया है। जिससे जिले में तेज आंधी के साथ कहीं-कहीं पर बारिश भी हुई है। खजुराहो में इस दौरान करीब ३ एमएम बारिश दर्ज की गई वहीं हवाओं की रफ्तार २० से २५ किलो मीटर प्रति घंटा दर्ज की गई है। बताया कि इस पश्चिमी विक्षोभ का असर शुक्रवार को रात तक रहेगा। ऐसे में शुक्रवार को भी तेज आंधी और बारिश होने की आसार बन रहे हैं।
गुरुवार को अचानक बदले मौसम के बाद हुई बारिश ने एक बार फिर किसानों को चिंतित कर दिया है।

इसलिए फिर बदला मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत से मध्य की ओर आ रहा है. जिसकी वजह से मौसम में फिर परिवर्तन हो गया है. इसके अलावा फिर एक और वेदर सिस्टम सक्रिय होने की उम्मीद है. जिसका असर 31 मार्च से 3 अप्रैल तक देखने को मिलेगा।

किसानों की बढ़ी मुसीबतें
आंधी और बारिश की वजह से छतरपुर जिले के किसानों की चिंता लगातार बढ़ती चली जा रही है. बीते दिनों से शुरु हई बारिश से फसलों को काफी ज्यादा नुकसान पहुंचा है। इस समय जिले भर में गेहूं, जौ, चना व सरसों की फसलें लगभग पक कर तैयार हैं. इनकी कटाई का समय आ चल रहा है। ऐसे में बारिश और आंधी से इनको नुकसान पहुंच रहा है और ज्यादातर फसलें खराब भी हो रहीं हैं।