12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

पति को दवा लेने भेजकर फरार हो गई पत्नी

डॉक्टर से कहा था- मेरे भइया आएं तो बोलना मैं बाहर बैठी हूं

2 min read
Google source verification
Wife escaped by sending her husband for medication

Wife escaped by sending her husband for medication

छतरपुर/नौगांव. पति के साथ सीएचसी नौगांव में इलाज कराने आई कथित नवविवाहिता अचानक गायब हो गई। पति दवाएं लेकर लौटा तो पत्नी गायब देख परेशान हो गया। खोजबीन के बाद भी जब पता नहीं चला तो पति ने थाने में शिकायती आवेदन दिया। उसने उक्त युवती से शादी का दावा किया है और उसका पता लगाने के लिए गुहार लगाई। बताया जाता है कि नवविवाहिता करीब तीस हजार रुपए के जेवर भी पहने थी।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार ईशानगर थाना पुलिस को छह माह पहले क्षेत्र में बीस वर्षीय युवती अंजना लावारिस हालत में मिली थी। युवती को पुलिस द्वारा ग्राम रक्षा समिति की सदस्य चंपा देवी निवासी ईशानगर को सौंप दिया था। कुछ समय तक युवती चंपा देवी के घर रही। चंपा की रिश्तेदारी समीपवर्ती गांव आमखेड़ा में है।
वहां उसने अपने रिश्तेदार शिवकुमार के साथ अंजना की शादी करा दी। शादी करीब पांच माह पहले जटाशंकर में हुई थी। इसके बाद शिवकुमार व अंजना साथ रहने लगे। दाम्पत्य जीवन खुशहाली से बीत रहा था।

फिर भी नहीं मिली
अंजना ने बुधवार को शिवकुमार से कहा कि मेरी तबियत खराब है। इस पर पति अंजना को बाइक से नौगांव लाया और सीएचसी में इलाज कराया। इस दौरान डॉक्टर ने अंजना को बॉटल चढ़ाई और दवाएं लिखकर पर्चा उसके पति को दिया। पति दवा लेने गया, तभी अंजना ने डॉक्टर से कहा कि मेरा भाई दवा लेने गया है, आए तो बता देना कि बाहर बैठी हूं। जैसे ही अंजना का पति दवा लेकर लौटा तो अंजना नहीं मिली। उसने पूरे अस्पताल में अंजना को खोजा। शिवकुमार ने डॉक्टर से जानकारी ली तो पता चला कि वह बाहर बैठने का कहकर गई है।


कहती थी- इंदौर के पास की हूं
अंतत: जब अंजना का पता नहीं चला तो शिवकुमार आमखेड़ा लौट गया और परिजन को जानकारी दी। इसके बाद वह ईशानगर चंपा देवी के यहां पहुंचा और अंजना के बारे में पूछा, लेकिन अंजना वहां भी नहीं मिली। तब शिवकुमार शुक्रवार को नौगांव थाने पहुंचा और पत्नी के गुम हो जाने का आवेदन दिया। उसने यह भी बताया कि अंजना इंदौर के पास के होने का बताती थी। फिलहाल पुलिस ने अंजना की गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच में लिया है।