26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बागेश्वर धाम में महिलाओं के बाल पकड़ वाहन में बैठाकर वापस भेज रहे घर, सेवादारों पर गंभीर आरोप

Bageshwar Dham - एमपी के इंटरनेशनल कथावाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री के बागेश्वर धाम के सेवादारों पर गंभीर आरोप लगा है।

2 min read
Google source verification
Women are being sent back home by holding their hair from Bageshwar Dham

Women are being sent back home by holding their hair from Bageshwar Dham

Bageshwar Dham - एमपी के इंटरनेशनल कथावाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री के बागेश्वर धाम के सेवादारों पर गंभीर आरोप लगा है। उनपर कुछ महिलाओं ने जबरन घर वापस भेजने का आरोप लगाया है। सेवादारों ने सोमवार की रात में कई महिलाओं को एंबुलेंस में भरकर स्टेशन पर भेजने की कोशिश की। सूचना मिलने पर पुलिस ने उन्हें पकड़ा और एंबुलेंस सहित थाने में लेकर आए। महिलाओं ने पुलिस के समक्ष सेवादारों पर काटकर फेंक देने की धमकी देने का आरोप लगाया। इधर पुलिस की पूछताछ में महिलाओं द्वारा चोरी, चेन स्नैचिंग जैसी आपराधिक घटनाओं में संलिप्तता की बात सामने आई। पुलिस ने बाद में सभी महिलाओं को छोड़ दिया।

सोमवार रात करीब 9 बजे लवकुशनगर थाना क्षेत्र में बवाल मच गया। यहां डायल 100 की टीम को एंबुलेंस में कुछ महिलाओं को ले जाने की सूचना मिली। पुलिसकर्मियों ने गाड़ी रोकी और महिलाओं व सेवादारों को पकड़कर थाने ले आए।

पता चला कि एंबुलेंस के ड्राइवर को एक सेवादार ने महिलाओं को बागेश्वर धाम से महोबा रेलवे स्टेशन पर ले जाकर छोड़ने को कहा था। वे दर्शन और पेशी के नाम पर पिछले 6 महीने से यहां रुकी थीं। महिलाओं ने आरोप लगाया कि बागेश्वर धाम की सेवादारों ने उनके बाल पकड़कर एंबुलेंस में जबरन बिठाया। इतना ही नहीं, जान से मारने की धमकी भी दी।

महिलाओं पर चेन चोरी का आरोप

इधर बागेश्वर धाम के सेवादारों का कुछ और ही कहना है। उनका कहना है कि चोरी की लगातार घटनाओं के बाद कई महिलाओं की निगरानी की गई। इन्हें अपने घर वापस जाने की समझाइश भी दी।

एसडीओपी नवीन दुबे के अनुसार महिलाओं को छोड़ने के लिए रेलवे स्टेशन जा रही एंबुलेंस बागेश्वर धाम समिति की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इधर टीआई अजय अंबे के अनुसार महिलाओं पर चोरी, चेन स्नैचिंग के आरोप लगाए गए थे। सभी महिलाएं करीब 6 महीने से बागेश्वर धाम में ही रुकी हैं। पुलिस ने पूछताछ के बाद सभी को छोड़ दिया।