
छतरपुर। जुझारनगर थाना क्षेत्र के करहरी गांव में एक २१ वर्षीय युवक ने घर में चल रही आर्थिक तंगी और बीमारी से परेशान होकर खुद को आग लगाकर आत्महत्या की कोशिश की। जिससे वह बुरी तरह से झुलस गया। साथ ही मकान भी पूरी तरह से जलकार खाक हो गया। घटना को देख आस पास के लोगों ने इसकी जानकारी युवक के परिजनों को दी और एकजुट होकर पानी डालकर आग पर काबू पाया गया। मौके पर पहुंचे परिजनों द्वारा उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां पर हालत में सुधार न होने पर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के करहरी गांव निवासी शिवकरन खंगार (२१) पिता नर्वद खंगार तीन भाई बहन है। जिसमें दो भाई और एक बहन है। वह घर में सबसे बड़ा है। उसकी उसका पिता मानशिक रूप से कमजोर है। घर पूरी जिम्मेदारी शिवकरन के ऊपर ही थी। काफी समय से उसके एक पैर में घाव था। काफी इलाज कराने के बाद भी घाव सहीं नहीं हो रहा था। इलाज में काफी रुपए भी खर्च हो गया लेकिन कोई आराम नहीं मिला। जिससे परेशान शिवकरन ने रविवार को सुबह करीब १० बजे अपने खेत पर बने घर में जाकर आग लगा ली। घर के अंदर से आग की लपटें निकलते देख आस पास के लोगों ने इसकी सूचना उसके परिजनों को दी और पानी डालकर आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक शिवकरन बुरी तरह से झुलस चुका था। उसे परिजनों द्वारा आनन फानन में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लवकुशनगर लाया गया। जहां पर हालत में सुधार न होने पर उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
Published on:
06 Feb 2018 10:28 am
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
