
Yog Vedanta Samiti organized, Maternal grandparents day
छतरपुर. सटई रोड पर रहने वाला गोलू कक्षा 8वीं का छात्र है। बचपन से ही जिद्दी रहा। माता-पिता की कोई भी बात नहीं सुनता था। कई बार पिटा, हर दिन डांट पड़ती थी, पर सुधरा नहीं। लेकिन सोमवार को जब उसके स्कूल में मातृ-पितृ पूजन दिवस का कार्यक्रम हुआ और गोलू के सामने उसके माता-पिता बैठे तो कल तक का शरारती गोलू एकदम से बदल गया। कार्यक्रम के पहले आयोजकों ने माता-पिता के त्याग और जीवन में उनके महत्व के बारे में जब बताया तो गोलू के मनोभाव बदलते चले गए। जब पूजन के लिए माता-पिता उसके सामने बैठे तो उसकी आंखे छलक पड़ी। गोलू ने नम आंखों से अपने मम्मी-पापा का तिलक कर आरती उतारी और उनके पैरों में गिरकर फफक पड़ा। इसके बाद बारी उनके माता-पिता की थी। गोलू की मां शीला और पिता राजेंद्र ने गोलू को अपने सीने से लगा लिया। तीनों की आंखों से झरते आंसू देखकर सभी की आंखें नम हो गईं। मौका था योग वेदांत सेवा समिति की ओर से आयोजित मातृ-पितृ पूजन दिवस कार्यक्रम का। इस आयोजन में जुटे लोगों का कहना था कि वास्तव में बच्चों को संस्कार देने और माता-पिता के प्रति सम्मान का भाव जगाने के लिए इससे अच्छा कोई और आयोजन नहीं हो सकता था।
शहर की श्री योग वेदांत सेवा समिति ने मातृ-पितृ पूजन पखबाड़ा के तहत सोमवार को शहर के तीन स्कूलों में माता-पिता के पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान बड़ी संख्या में एकत्र हुए स्कूली बच्चों ने अपने माता-पिता का विधिवत पूजन करके आरती उतारी। अभिभावकों ने भी अपने बच्चों को आशीर्वाद देकर उन्हें गले से लगाया। किसी ने दुलार किया तो किसी ने बच्चों को सीने से ही लगा लिया। कई माता-पिता की आंखें नम भी दिखीं। वात्सल्य और स्नेह से भरे इस आयोजन से लोग धीरे-धीरे जुड़ते जा रहे हैं। पिछले10 दिनों में शहर और आसपास के करीब दो दर्जन से ज्यादा स्थानों पर यह कार्यक्रम हो चुके हैं। श्री योग वेदांत समिति के पारस दुबे और मनीष अग्रवाल ने बताया कि सोमवार को डॉ. आरपी कान्वेंट स्कूल और ज्ञानोदय पब्लिक हाईस्कूल सहित शहर से सटे ग्राम सरानी के स्कूल में मातृ-पितृ पूजन के कार्यक्रम कराए गए। उन्होंने बताया कि पूजन सामग्री से लेकर कार्यक्रम की सभी व्यवस्थाएं समिति द्वारा ही की जा रही है। लोगों को कार्यक्रम के दौरान संकल्प कराए जा रहे हैं कि वे १४ फरवरी को अपने घरों में माता-पिता का सम्मान करें। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष डॉ. आरएस ताम्रकार, दीपेंद्र खरे, रवि रैकवार, दिनेश भाई, कमलेश असाटी, विवेक दुबे, मीना दुबे, पूजा रावत सहित सभी सक्रिय सदस्य मौजूद रहे।
मुख्य समारोह कल, भगवान शिव-पार्वती-गणेश की झांकी होगी आकर्षण :
शहर के बगराजन माता मंदिर के पास वायपास रोड पर स्थिति योग वेदांत समिति के आश्रम में १४ फरवरी को मातृ-पितृ पूजन दिवस कार्यक्रम का मुख्य आयोजन होगा। इसमें पूरे शहर के लोग मौजूद रहेंगे। दोपहर 1 बजे से यहां इस कार्यक्रम के मुख्य प्रेरणा स्त्रोत संत आसाराम बापू के पूजन के साथ शुरुआत होगी। शिवरात्रि पर्व के चलते इस कार्यक्रम के दौरान भगवान शिव-माता पार्वती और उनकी परिक्रमा करते भगवान श्रीगणेश जी की झांकी मुख्य आकर्षण होगी। प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।
Published on:
13 Feb 2018 11:59 am
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
