20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छतरपुर

गांधी आश्रम में निखर रहे नन्हे कलाकार

बाल रंग शिविर का 1 जून को होगा समापन

Google source verification

छतरपुर. शहर के गांधी आश्रम में बाल रंग शिविर का आयोजन 1 मई से किया जा रहा है। गर्मी की छुट्टी में बच्चों की कला को निखारने के लिए गांधी आश्रम, भारतीय जन नाट्य संघ इप्टा और शंखनाद नाट्य मंच के तत्वावधान में यह शिविर लगाया जाता है। शिविर का समापन रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ 1 जून को होगा।
शिविर की सहयोगी मेघा बुधौलिया ने बताया कि गमिर्यों की छुट्टियों का सदुपयोग करने की मंशा से यह शिविर लगाया गया है जिसमें बच्चों को नाट्य कला, नृत्य, गायन और आर्ट एंड क्राफ्ट की विधा में पारंगत किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि हर विधा के लिए समय निर्धारित किया गया है, जिसके मुताबिक बच्चों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। शिविर में बच्चों को नाट्य कला का प्रशिक्षण दे रहे रंगकर्मी अभिदीप सुहाने ने बताया कि पहले शिविर का समापन 25 मई को किया जाना था लेकिन अब इसे बढ़ाकर 1 जून कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि समापन समारोह में बच्चे ने जो भी सीखा है उसका प्रदर्शन कार्यक्रम के माध्यम से किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि सुबह छह बजे से योगाभ्यास और बॉडी मूवमेंट की क्लास से शिविर का आरंभ होता है। इसके बाद ड्राइंग और आर्ट एंड क्राफ्ट तथा मेंहदी की क्लास में बच्चे कला के मनचाहे रंग भरते हैं। ब्रेकफास्ट के बाद उनकी संगीत और डांस की क्लास होती है। अंतिम क्लास ड्रामा की होती है जिसमे बच्चों का न सिर्फ व्यक्तित्व निखरता है बल्कि वे अपने भीतर के एक्टर को भी बाहर निकालते हैं।