21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

परिचय देने युवक ज्यादा आए, युवतियां कम

बेटी बचाओ आज की जरूरत: उमाशंकर गुप्ता  

2 min read
Google source verification
Young men came to introduce, young women less

Young men came to introduce, young women less

छतरपुर. अग्रवाल समाज द्वारा आयोजित दो दिवसीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन व सामूहिक विवाह आयोजन सोमवार को सरानी गेट बाहर मिलाप मैरिज गार्डन में धूमधाम से सम्पन्न हो गया। वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता के मुख्य आतिथ्य में हुए सम्मेलन में सोमवार को दो जोड़ों के विवाह कराए गए। समारोह में जिले के अलावा यूपी और छत्तीसगढ़ तक के लोग शामिल हुए।
इस मौके पर परिचय देने के लिए मंच पर युवाओं की भीड़ उमड़ पड़ी, लेकिन युवतियों की कमी दिखाई दी। इसी को जोड़ते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि बेटी बचाओ आज की जरूरत है। समारोह में अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री ललिता यादव, पूर्व नपाध्यक्ष अर्चना सिंह, भाजपा जिला महामंत्री अरविन्द पटैरिया, अग्रवाल महासभा के युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल तथा महिला अग्रवाल महासभा की प्रदेश उपमहामंत्री महक अग्रवाल ने गरिमा प्रदान की। मुख्य अतिथि उमाशंकर गुप्ता ने कहा कि छतरपुर में परिचय सम्मेलन के टूटे हुए क्रम को फिर शुरू करना अच्छा काम है। उन्होंने कहा कि महाराजा अग्रसेन ने भारतीय समाजवाद को नई सोच दी। एक ईंट और एक रुपइया एक मंत्र है। कोई हमारे शहर में आता है तो उसे अपने साथ खड़ा करो, उखाडऩे की कोशिश न करो और अग्रवाल समाज ने यही मंत्र अपनाया। शास्त्रों में ऋषिमुनि लिख गए हैं कि जब देश में धुंध की स्थिति हो तो उस समय महाजन जो विकल्प चुने उसी रास्ते पर जाना चाहिए। उन्होंने अग्रवाल समाज पर इतना भरोसा किया। उन्होंने कहा कि आज की परिस्थिति में अपने बेटे-बेटियों के लिए जीवन साथी चुनने की बड़ी समस्या है। ऐसे मंच समाज सेवा का ही एक रूप है। उन्होंने कहा कि परिचय पुस्तिकाओं में बेटियों का परिचय 50 प्रतिशत से भी कम होता है। उन्होंने इसे भ्रूण हत्या से जोड़ते हुए कहा कि बेटी बचाओ आज की जरूरत है। संचालन स्वनिल अग्रवाल, नीलेश अग्रवाल, बद्री अग्रवाल वारदाने वाले तथा महेन्द्र अग्रवाल ने किया। आभार व्यक्त करते हुए अग्रवाल समाज के जिलाध्यक्ष उमाशंकर अग्रवाल ने कहा कि युवाओं की टीम के प्रयासों से हमने इस श्रृंखला को फिर से शुरू किया है।
कोशिश यही रहेगी कि यक कड़ी टूटे न। इस अवसर पर अग्रवाल समाज के पूरे जिले के परिवारों पर केन्द्रित पत्रिका का विमोचन भी अतिथियों ने किया।
इसके पहले कार्यक्रम का शुभारंभ महाराज अग्रसेन के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्जवलन से हुआ। तत्पश्चात दीपकमुनू अग्रवाल, सुधीर अग्रवाल तथा उनकी टीम, ममता, मीना, वंदना, संगीता, दीपा, सुनीता, मुकेश, ज्ञानू, श्यामकिशोर अग्रवाल, हरि अग्रवाल, सुरेन्द्र अग्रवाल और रामकिशोर अग्रवाल ने अग्रसेन महाराज की पटिका तथा बैच लगाकर अतिथियों का स्वागत किया। समारोह में सोशल मीडिया प्रभारी नीतिन अग्रवाल, आयोजन समिति के संयोजक सुनील अग्रवाल, अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, उपाध्यक्ष सुधीर अग्रवाल लोहे वाले, महामंत्री रवि अग्रवाल, रोहित अग्रवाल, कोषाध्यक्ष विजय अग्रवाल पेप्सी, सौरभ अग्रवाल, कार्यालय सचिव संतोष अग्रवाल, हर्षित अग्रवाल टीटू, सौरभ अग्रवाल सन्नी, संदीप अग्रवाल, मुकेश, आशीष और उनकी टीम और महिला मंडल ने पूरी तन्मयता से काम कर आयोजन को कामयाबी की ऊंचाईयों तक पहुंचाया। इस मौके पर बड़ी संख्या में समाज के हर वर्ग के लोगों की मौजूदगी रही।