
जिला अस्पताल में भर्ती, हालत खतरे से बाहर
छतरपुर। सिविल लाइन थाना इलाके के रामगढ़ गांव में मोबाइल को लेकर छोटी और बड़ी बहन में विवाद हो गया। जिससे आहत होकर बड़ी बहन ने जहरीला पदार्थ खाकर जान देने की कोशिश की। पड़ोसी उसे जिला अस्पताल ले आए, जहां उसका इलाज चल रहा है। हालत खतरे से बाहर है।
रामगढ़ गांव में 17 वर्षीय पिंकी अनुरागी पिता कल्लू अनुरागी का अपनी 10 साल की छोटी बहन कंचो से मोबाइल चलाने को लेकर विवाद हो गया। माता-पिता घर के बाहर किसी काम से गये हुए थे और बेटियों से खाना बनाने और घर का काम करने का कहकर गये थे। बड़ी बहन ने छोटी बहन से खाना बनाने में सहयोग करने को कहा तो मोबाइल चलाने में मस्त छोटी बहन ने काम करने से मना कर दिया। जिस पर बड़ी ङ्क्षपकी ने मोबाइल छुड़ा लिया। जिस पर छोटी बहन ने बड़ी वहन से विवाद कर लिया। बड़ी बहन ने घर में रखा जहरीला पदार्थ खा लिया। जिसे पड़ोसी परिजनों की अनुपस्थिति में गंभीर हालत में जिला अस्प्ताल लेकर पहुंचे। जहां उसका इलाज चल रहा है और फिलहाल उसकी हालात में सुधार बताया जा रहा है।
फोटो- सीएचपी 121221-85
2 साल के बच्चे ने खुद पर उड़ेला गर्म पानी, 22 फीसदी जला
- जिला अस्पताल में चल रहा इलाज, सड़वा गांव की घटना
छतरपुर। बड़ामलहरा थाना क्षेत्र के सड़वा गांव में 2 साल का देवांश राय पिता संदीप राय खौलते पानी से नहाते समय जल गया। बच्चे को माता पिता जिला अस्पताल लाए, जहां उसका इलाज किया जा रहा है। देवांश की मां उसे नहलाने के लिए गर्म पानी करके लाई थी. जिसे उसने धूप में रख दिया और उसमें ठंडा पानी मिलाने के लिए वह लेने चली गई। इसी बीच बच्चे देवांश ने समझा कि यह पानी उसके नहाने के लिए रखा हुआ है तो उसने नासमझी में ख़ौलते गरम पानी में मग्गा डालकरा पानी भरा और अपने ऊपर उड़ेल लिया, जिससे वह बुरी तरह जल गया। बच्चे की चीख सुनकर मां और परिजन दौड़े आये और बच्चे को उसी हालत में जिला अस्पताल लेकर भागे। जहां बच्चे को वर्न वार्ड में भर्ती किया गया है। उसका इलाज चल रहा है। जिला अस्पताल के डॉक्टर वीपी शेषा ने बताया कि बच्चा 22 फीसदी जल गया है। डॉक्टर का कहना है कि बच्चा छोटा है तो मग्गे से थोड़ा पानी ही शरीर पर डाल पाया।फिलहाल बच्चे का इलाज चल रहा है, जिसे ठीक होने में समय लगेगा।
Published on:
12 Dec 2021 04:11 pm
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
