आंधी-तूफान के साथ शनिवार रात तक हुई बारिश ने बिजली आपूर्ति ठप कर दी। हजारों उपभोक्ताओं के घरों व प्रतिष्ठानों की बिजली गुल हो गई। शहरी क्षेत्रों में तो रात करीब नौ बजे तक आपूर्ति बहाल हो गई, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में 21 घंटे से अधिक समय तक दस हजार से ज्यादा घरों में बिजली गुल रही। शनिवार की शाम साढ़े 4 बजे बंद हुई बिजली रविवार की दोपहर दो बजे बहाल हो सकी।