19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छिंदवाड़ा

बैंड बाजा के साथ निकले  133 दूल्हे

गर के मॉडल स्कूल में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 133 जोड़े ने एक दूसरे का दामन थामा। बाराती बैंड बाजों के साथ आतिशबाजी करते हुए मॉडल स्कूल पहुंचे।

Google source verification

छिंदवाड़ा/हर्रई. नगर के मॉडल स्कूल में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 133 जोड़े ने एक दूसरे का दामन थामा। बाराती बैंड बाजों के साथ आतिशबाजी करते हुए मॉडल स्कूल पहुंचे। सभी का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। वर-वधुओं ने एक दूसरे को माला पहनार्इं, मंडप में फेरे लिए व पंडि़त ने ही सात वचन भी दिलाए।
सम्मेलन में नव दंपती को 11 हजार का चेक, 38 हजार का गृहस्थी का सामान उपहार के रूप में दिया। इसमें एलईडी टीवी पलंग, बिस्तर, टेबल फैन, आलमारी, बर्तन सहित अन्य उपहार थे। विवाह में शामिल दोनों पक्षों के लिए भोजन की व्यवस्था भी की गई।
जनप्रतिनिधि व अधिकारी रहे उपस्थित : कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक कमलेश शाह, जनपद अध्यक्ष कंचना उइके, नगर परिषद अध्यक्ष संगीता डेहरिया, भाजपा विधानसभा प्रभारी उत्तम ठाकुर , कामनी शाह, जनपद सदस्य, पार्षद, सरपंच, भाजपा, कांग्रेस गोंडवाना के जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। तहसीलदार रत्नेश ठवरे, नायब तहसीलदार दीक्षा पटेल, सीईओ सफी मोहम्मद कुरैशी, रत्नेश वैद्य, बीएमओ विनीत परस्ते, थाना प्रभारी अरुण मर्सकोले, सीएमओ डीपी खंडेलकर, बीइओ प्रकाश कलम्बे, राजकुमार सूर्यवंशी सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।