छिंदवाड़ा। एनसीसी स्थापना दिवस पर रविवार को एसएएफ हॉस्पिटल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पीजी कॉलेज, गल्र्स कॉलेज, डेनियलसन कॉलेज, छिंदवाड़ा, चौरई , बिछुआ, जुन्नारदेव, परासिया, अमरवाड़ा कॉलेज के करीब 150 एनसीसी कैडेट्स ने रक्त दान किया। आयोजन मुख्य अतिथि एवं कमांडेंट कर्नल थॉमस ऑमन एवं एडम कमांडेंट के. पी. विजय कुमार जिला चिकित्सा अधिकारी, चौरसिया, सिविल सर्जन सोनिया तथा सूबेदार मेजर अमर सिंह राणा की उपस्थिति में हुआ।