छिंदवाड़ा. सिवनी रोड पर स्थित एक लॉन में कोबरा प्रजाति की नागिन का ऑपरेशन कर उसकी जान बचाई गई। नागिन एक लोहे के गेट में फंसी हुई थी, उसका शरीर कट चुका था। नागिन को सर्पमित्र राहुल राहंगडाले, हेमंत गोदरे और गोसेवक राम पवार की मदद से वेटनरी सर्जन डॉ. अंकित मेश्राम ने ऑपरेशन किया।