
जिले के 163 सरकारी हाई-हायर सेकंडरी स्कूल डिफाल्टर घोषित, जानें वजह
छिंदवाड़ा/ शिक्षा विभाग में स्कूलों को डिफाल्टर घोषित किया गया है। इसकी वजह विभागीय निर्देशों और कार्यों को समय पर शतप्रतिशत पूर्ण नहीं किया जाना है। जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद चौरगड़े ने इस संदर्भ में जिले के 163 हाई तथा हायर सेकंडरी स्कूलों की सूची जारी है, जिन्होंने रिवीजन टेस्ट, आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण, कार्यरत कर्मचारियों की सूचना आदि की जानकारी देने में लापरवाही बरती है।
- नोटिस देकर वेतन रोकने की दी है चेतावनी
डीइओ चौरगड़े उक्त लापरवाही के जिम्मेदारों को नोटिस देकर वेतन रोकने की कार्रवाई करने की बात कर रहे है। हालांकि इसके पूर्व भी कई मामलों में नोटिस देने के बावजूद सुधार नहीं आया है।
यह है मामला -
राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत कक्षा नवमीं से बारहवीं तक विद्यार्थियों की वार्षिक परीक्षा की तैयारी के लिए रिवीजन टेस्ट लिए गए थे। परीक्षा के बाद 30 नवम्बर 2020 तक मूल्यांकन कार्य पूरा किया जाकर विद्यार्थियों को उत्तरपुस्तिका का अवलोकन कराना था तथा 5 दिसम्बर तक छात्र-छात्राओं को मिले अंकों को समग्र पोर्टल पर अपलोड करने के आदेश थे। लेकिन विभागीय सुस्त व्यवस्था के लिए उक्त कार्रवाई समय पर पूरी नहीं हो पाई तथा कई विषयों का मूल्यांकन भी 5 दिसम्बर के बाद तक जारी रहा।
यह रही स्कूलों की स्थिति -
विकासखंड डिफाल्टर स्कूल संख्या
1. अमरवाड़ा 06
2. बिछुआ 09
3. छिंदवाड़ा 20
4. चौरई 17
5. हर्रई 20
6. जुन्नारदेव 22
7. मोहखेड़ 11
8. पांढुर्ना 13
9. परासिया 15
10. सौंसर 08
11. तामिया 21
Published on:
15 Dec 2020 11:23 am
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
