18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिछुआ में 200 जोड़े बंधे परिणय सूत्र में

मुख्यमंत्री कन्या दान योजना के तहत बिछुआ जनपद पंचायत में बुधवार को सामूहिक विवाह सम्मेलन में 200 जोड़ों की एक साथ शादी हुई। इनमें से 52 जोड़ों का विवाह आदिवासी रीति रिवाज से व 2 मुस्लिम जोडों का निकाह हुआ। तहसीलदार दिनेश उईके , जनपद पंचायत सीईओ ममता कुलस्ते सहित अधिकारी कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधि बारात में शामिल हुए।

less than 1 minute read
Google source verification
marrige.jpg

200 couples tied knot in nettle

छिंदवाड़ा/बिछुआ. मुख्यमंत्री कन्या दान योजना के तहत बिछुआ जनपद पंचायत में बुधवार को सामूहिक विवाह सम्मेलन में 200 जोड़ों की एक साथ शादी हुई। इनमें से 52 जोड़ों का विवाह आदिवासी रीति रिवाज से व 2 मुस्लिम जोडों का निकाह हुआ। मुख्य अतिथि विधायक सुजीत चौधरी, पूर्व विधायक पं. रमेश दुबे थे। तहसीलदार दिनेश उईके , जनपद पंचायत सीईओ ममता कुलस्ते सहित अधिकारी कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधि बारात में शामिल हुए। विवाह स्थल पर उत्साह के साथ बारातों का स्वागत किया गया। दुबे ने कहा कि सामूहिक विवाह योजना में सभी समाजों के लोग जुड़ रहे हैं। जनप्रतिनिधियों ने वर वधुओं को शासन की ओर से उपहार भेंट किए। शासकीय उत्कृष्ट छात्रावास में भोजन पानी की व्यवस्था की गई थी। यहां बारातियों को अव्यवस्था का सामना करना पड़ा। कई बारातियों को पूड़ी तक नहीं मिली,तो कई बिना खाए ही लौट गए। विवाह समारोह में भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रियवर सिंह ठाकुर, संदीप रघुवंशी, मंडल अध्यक्ष गोलू नागरे, जनपद अध्यक्ष सतीश भलावी, नप अध्यक्ष रामचंद बोबडे, निरंकुश नागरे। पंचफूला कुंडलिक राव परतेती, पृथ्वी राज ठाकुर, इंद्रपाल पटेल, पाला सरयाम, देवा पहाड़े, शिवराम चौरसिया, रामसिंह पटेल, बनवारी माहोरे, घनश्याम पवार, डॉ. धनेंद्र वर्मा, जंप सदस्य कल्पना वर्मा, माया पटेल, सुरेश परतेती, अयोध्या सोनी, दशरथ साहू, दीपिका चोपड़े, महिपाल चोपड़े, प्रशांत ठोसरे, हरिशचंद्र जामबुलकर, रामराज वर्मा, प्रमोद श्रीवास, राजू साहू, रजत वानखेड़ेए संतोष भलावी, जयंत साहू समेत सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।