21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पांढुर्ना इलाके के 23 बांध लबालब

इस साल अभी तक अनुमान से अधिक हुई बारिश से क्षेत्र के जलाशय लबालब हो गए हैं। पहली बार विकासखंड के 25 में से 23 जलाशय पूरे भर चुके है। भाजीपानी, बिछुआसाहनी, चांगोबा, ढोलनखापा, घुडऩखापा, मोहखेडी, गुजरखेडी, हिवरासेनडवार, खैरीपेका, जामलापानी, जाटलापुर, मांडवी, मोरडोंगरी, पेंढोनी, राजडोंगरी, रिंगनखापा, सिवनी, टेमनीशाहनी, उत्तमडेरा, सेंदुरजना, जुनेवानी, मोही, डोलनाला 100 प्रतिशत भर चुके है। इसी साल बने पिठेर जलाशय में 45 प्रतिशत पानी भर चुका है। भंदारगोंदी जलाशय में अन्य कारणों से कभी नहीं भरता है।

2 min read
Google source verification
junewani_jalashay.jpg

23 dams in Pandhurna area are full

छिन्दवाड़ा/पांढुर्ना. इस साल अभी तक अनुमान से अधिक हुई बारिश से क्षेत्र के जलाशय लबालब हो गए हैं। पहली बार विकासखंड के 25 में से 23 जलाशय पूरे भर चुके है। भंदारगोंदी जलाशय में अन्य कारणों से कभी नहीं भरता है। वहीं इसी साल बने पिठेर जलाशय में 45 प्रतिशत पानी भर चुका है। जल संसाधन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार भाजीपानी, बिछुआसाहनी, चांगोबा, ढोलनखापा, घुडऩखापा, मोहखेडी, गुजरखेडी, हिवरासेनडवार, खैरीपेका, जामलापानी, जाटलापुर, मांडवी, मोरडोंगरी, पेंढोनी, राजडोंगरी, रिंगनखापा, सिवनी, टेमनीशाहनी, उत्तमडेरा, सेंदुरजना, जुनेवानी, मोही, डोलनाला 100 प्रतिशत भर चुके है। अब तक ग्यारह सौ मिमी से अधिक वर्षा दर्ज की जा चुकी है। अभी रोजाना रूक रूक कर बारिश हो रही है। इधर ग्राम पंचायत बुर्रीकला में 20 लाख की लागत से बन रहे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन की छत बारिश में टपकने लगी है। लोगों का आरोप है कि निर्माण में मनमानी व लापरवाही बरती जा रही है। निर्माण एमपी हाउसिंग बोर्ड की देखरेख में हो रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार ने तेज बारिश में ही छत की ढलाई कर दी। बुधवार को जब ग्रामीण छत की हालत देखने पहुंचे तो उससे पानी रिस रहा था। उप सरपंच नरेंद्र यादव ने बताया विभागीय लापरवाही के कारण यह हालत हुई है। उन्होंने विभागीय उपयंत्री से छत का मुआयना कर सुधार कार्य की मांग की है। वैसे भी अस्पताल का निर्माण देरी से शुरू हुआ। घटिया क्वॉलिटी की रेत और निर्माण तय मानकों के अनुसार नहीं होने से समय-समय पर शिकायत भी होती रही, पर जिम्मेदारों के कान पर जंू तक नहीं रेंगी। ग्राम बाबई में सावित्री पति मिलन दास साहू के साथ मारपीट की गई। बताया जाता है कि स्वास्थ्य कारणों से उसने काम पर जाना बंद कर दिया था । घुड़ों पिता रामचरण साहू एवं 3 लोगों ने मिलकर मारपीट की । साथ ही धमकाया कि यदि काम पर नहीं आई तो खत्म कर देंगे । पुलिस जांच कर रही है।