
माचागोरा बांध से 25 एमएलडी पानी की कवायद तेज
छिंदवाड़़ा.गर्मी में पानी की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए माचागोरा बांध के प्वाइंट जम्होड़ी पंडा में तीन सौ एचपी की अतिरिक्त मोटर लगाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। इस मोटर की क्षमता से अब 25 एमएलडी पानी प्रतिदिन शहर पहुंचाया जाएगा। हालांकि प्रोजेक्ट अमृतम् की इस परियोजना की क्षमता 22.5 एमएलडी की है। फिर भी निगम के इंजीनियर शहर की जरूरत को देखते हुए यह जोखिम उठाएंगे।
अभी तक कन्हरगांव डैम से 11 एमएलडी और माचागोरा बांध से 16 एमएलडी पानी लेकर कुल 27 एमएलडी पानी से शहर की पानी टंकियां भर ली जाती थी। कन्हरगांव डैम के सूख जाने के बाद शहर माचागोरा बांध पर ही निर्भर हो गया। बांध से इस समय पूरी क्षमता से पानी करीब 22.5 एमएलडी शहर को पहुंचाने की कोशिश हो रही है। फिर भी पानी टंकियां क्षमता के मुताबिक भर नहीं पा रही है। इस शिकायत को देखते हए निगम अधिकारियों ने माचागोरा की पाइप लाइन से अतिरिक्त पानी लेने की कोशिश शुरू कर दी है। इसके लिए मोटर पंप के साथ पांच सौ एचपी के ट्रांसफार्मर लगाने के प्रयास हो रहे हैं। फिलहाल 800 केवीए की बिजली लाइन पर 600 एचपी की मोटर संचालित है। निगम आयुक्त इच्छित गढ़पाले का कहना है कि निगम अतिरिक्त संसाधन से माचागोरा बांध का पानी की आपूर्ति बढ़ाने प्रयासरत है। जल्द ही शहर को भरपूर पानी दिया जाएगा।
...............
भविष्य की मांग पर बनानी होगी नई कार्ययोजना
निगम की इंजीनियरों की माने तो शहर को माचागोरा बांध से एक अतिरिक्त पाइप लाइन बिछाने की नई कार्ययोजना तैयार करनी होगी। इससे ही शहर की बढ़ती जरूरतों को पूरा किया जा सकेगा। फिलहाल शहर कन्हरगांव डैम की जल आपूर्ति पर निर्भर है। इस साल सूखा होने पर माचागोरा की ग्रामीण पेयजल लाइन से शहर को जोडऩा पड़ा। धरमटेकरी का फिल्टर प्लांट तैयार होने पर ग्रामीण इलाकों की पेयजल टंकियों को भरने का दबाव बन जाएगा। ऐसे में शहर को अपने जल संसाधन बढ़ाने के लिए माचागोरा की अतिरिक्त लाइन पर काम करना होगा क्योंकि रेलवे,मेडिकल कॉलेज और ओद्योगिक जोन लहगड़ुआ की मांग भी नगर निगम पहुंच रही है।
.....
भविष्य में पानी की ये मांग
मेडिकल कॉलेज-25 लाख लीटर प्रतिदिन
रेलवे स्टेशन-5 लाख लीटर प्रतिदिन
औद्योगिक जोन लहगड़ुआ-10 लाख लीटर प्रतिदिन
.....
Published on:
09 Apr 2019 11:10 am
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
