27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

College admission: एक्सीलेंस कॉलेज में बीएससी एग्रीकल्चर में 80 सीट पर 350 आवेदन

270 आवेदक वेटिंग लिस्ट में, बीए में भी मची होड़

2 min read
Google source verification

छिंदवाड़ा. उच्च शिक्षा विभाग द्वारा कॉलेजों में स्नातक, स्नातकोत्तर में दाखिले के लिए आयोजित किए जा रहे सीएलसी द्वितीय चरण के तहत सोमवार को एक्सीलेंस कॉलेज(पीजी कॉलेज) ने अधिकतर आवेदक विद्यार्थियों को सीट एलॉट कर लिंक इनीशिएट कर दिया। हालांकि कॉलेज में बीएससी एग्रीकल्चर एवं बीए में लंबी वेटिंग पहुंच गई हैं। सत्र 2024-25 से खुले बीएएसी एग्रीकल्चर में दाखिला लेने के लिए निर्धारित 80 सीट पर 350 आवेदन आ गए हैं। ऐसे में 270 आवेदक वेटिंग लिस्ट में हैं। वहीं बीए में लगभग 828 आवेदक हैं जबकि सीट 485 के आसपास है। इस संकाय में भी 300 से अधिक आवेदक विद्यार्थी वेटिंग लिस्ट में है। राजमाता सिंधिया गल्र्स कॉलेज की बात करें तो यहां भी कुछ संकाय में प्रवेश के लिए होड़ मच गई है। स्नातक के बीएससी बायो, स्नातकोत्तर में एमएससी बॉटनी, एमएससी जुलॉजी में लंबी वेटिंग है। बीएससी बायो में 222 रिक्त सीट पर 338 छात्राओं ने दाखिले के लिए आवेदन किया है। 116 छात्राएं वेटिंग लिस्ट में हैं। स्नातकोत्तर के पाठ्यक्रम एमएससी बॉटनी में 100 सीट में से 58 सीट द्वितीय चरण तक रिक्त थी। इस चरण में 86 छात्राओं ने आवेदन किया है। 28 छात्राएं वेटिंग लिस्ट में हैं। इसी तरह एमएससी जुलॉजी में टोटल 110 सीट है। सीएलसी द्वितीय चरण में 52 सीट रिक्त थी। दाखिले के लिए आवेदन 122 छात्राओं ने किया है। 70 आवेदक छात्राएं वेटिंग लिस्ट में है।

विभाग ने जारी नहीं किया आदेश
वेटिंग लिस्ट के विद्यार्थियों के लिए उच्च शिक्षा विभाग ने सोमवार को भी कोई आदेश जारी नहीं किया। ऐसे में उनका भविष्य अंधकारमय हो गया है। अगर विभाग ने कॉलेज में सीट वृद्धि नहीं की तो फिर विद्यार्थियों को कॉलेज में दाखिले के लिए अगले साल का इंतजार करना होगा। हालांकि बताया जाता है कि विभाग जल्द ही दाखिले का एक और चरण आयोजित कर सकता है।

कॉलेज में नहीं हैं संसाधन
कॉलेजों में संसाधन सीमित हैं। अगर विभाग ने सीट वृद्धि का फैसला ले भी लिया तो सभी विद्यार्थियों को एक साथ कॉलेज में पढ़ाना संभव नहीं होगा। जिले के प्रमुख कॉलेजों के प्राचार्य इस बात से चिंतित हैं। हालांकि उनका कहना है कि उच्च शिक्षा विभाग जैसा आदेश देगा वैसा कार्य किया जाएगा।