18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

61 प्रतिशत है युवा मतदाता

हीं महिला मतदाता 53 हजार 698 है। खास बात है कि युवाओं को अनुपात अधिक है।

2 min read
Google source verification
61-percent-of-young-voters

youth voter in ajmer

छिंदवाड़ा. पांढुर्ना. आगामी विधानसभा चुनाव में पांढुर्ना के मतदाताओं का प्रतिशत बढ़ा हुआ रहेगा। वर्तमान में पांढुर्ना विधानसभा में मोहखेड ब्लॉक को मिलाकर कुल मतदाता संख्या 1 लाख 93 हजार 818 है। इनमें पुरुष 1 लाख 8 हजार 891 है वहीं महिला मतदाता 53 हजार 698 है। खास बात है कि युवाओं को अनुपात अधिक है। तहसील कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार 18 से 29 वर्ष आयु के युवा मतदाताओं की संख्या करी 56 हजार 132 है। इनमें 18 से 19 वर्ष उम्र के 5315 युवा मतदाता है जिनमें 2890 पुरूष और 2425 महिला मतदाता है। इसी तरह 20 से 29 वर्ष आयु के 50 हजार 817 मतदाता है। इनमें 27 हजार 280 पुरुष और 23 हजार 537 महिला मतदाता है। इनके अलावा 35 वर्ष उम्र तक के युवा भी मतदान में भाग लेंगे जिनका प्रतिशत 61 है।
विधानसभा में 6 नए मतदान केंद्र घोषित
हाल ही में हुई चुनाव आयोग की बैठक में 1150 मतदाता संख्या वाले मतदान केन्द्रो को अलग कर नए मतदान केन्द्रों की घोषणा हुुई है। अब तक 253 मतदान केन्द्र थे जो बढ़कर 259 हो गए है। मोहखेड़ ब्लॉक में दो नए मतदान केन्द्र बने है इसी तरह अंबाडा, तिगांव, मोरडोंगरी और पांढुर्ना में नए मतदान केन्द्र तैयार किए गये है। मिली जानकारी के अनुसार मोहखेड़ के हिरावाड़ी मतदान केन्द्र क्रं 11 में बिछुआ बैतूल नाम का नया मतदान केन्द्र जिसमें मतदाता संख्या 379 है। मतदान केन्द्र क्रं 23 मछेरा का प्राथमिक शाला परिसर में ही शासकिय माध्यमिक शाला दूसरा मतदान केन्द्र जिसमें मतदाता संख्या 415 होगी। मतदान केन्द्र क्रं 115 अंबाड़ा में भी इसी तरह से शासकीय माध्यमिक शाला में नया मतदान केन्द्र जिसकी मतदाता संख्या 630 को बनाया गया है। मतदान केन्द्र क्रं 154 मोरडोंगरी में शासकीय माध्यमिक शाला के अतरिक्त कक्ष में नया केन्द्र जिसकी मतदाता संख्या 539 है। तिगांव के शासकीय संजय गांधी माध्यमिक स्कूल के पश्चिम खंड में नया मतदान केन्द्र खोला जाएगा। जिसमें मतदाता संख्या 539 होगी इसी तरह पांढुर्ना के षासकिय तिलक प्राथमिक षाला के पूर्वी खंड में नया मतदान केन्द्र जिसमें 775 मतदाता मतदान करेंगे।

नए नाम जोडऩे 21 जून तक समय युवाओं को नाम जोडऩे के लिए 21 जून तक का समय है। इससे पहले वे अपना नाम मतदाता सूची में जोडऩे के लिए अपने क्षेत्र के बीएलओ के पास में आवेदन दे सकते है। 18 वर्ष के युवा मतदान में हिस्सा लेंगे तो चुनाव का परिणाम सही दिशा में आएगा।