
(फोटो सोर्स: पत्रिका)
MP News: मध्यप्रदेश सरकार की राशन हितग्राहियों पर लागू ई-केवायसी योजना के तीसरे सरकारी अल्टीमेटम में छिंदवाड़ा जिले के 12.30 लाख हितग्राहियों के नाम अपडेट हो गए हैं। केवल 85307 हितग्राहियों के नाम शेष रह गए हैं, जिन्हें राशन दुकानों के रियायती अनाज से वंचित होना पड़ सकता है।
पिछले तीन माह से नगर निगम से लेकर पंचायत तथा खाद्य आपूर्ति विभाग में राशन हितग्राहियों की ईकेवायसी की जा रही थी। इसका समापन दो दिन पहले 31 मई को तीसरी बार बढ़ाई गई अंतिम तिथि को हुआ। छिंदवाड़ा जिले के 1315770 राशन हितग्राहियों में से 1230463 हितग्राहियों की ईकेवायसी हो चुकी है। शेष 85 हजार की आबादी इस ईकेवायसी का हिस्सा नहीं बन सकी।
इनमें से कुछ लोग मृत हो चुके हैं, नौकरी के चक्कर में पलायन कर चुके हैं, कुछ घर से बाहर जा चुके हैं। इन लोगों के नाम अब राशन पोर्टल से अपने आप कट जाएंगे। इनके नाम से अब तक कुछ परिवार राशन ले रहे थे, उन्हें इससे वंचित होना पड़ेगा।
राज्य शासन ने राशन दुकानों से अपात्रों के नाम हटाने ईकेवायसी योजना लागू की। पहले इसकी अवधि 30 अप्रेल तय की थी। उसके बाद उसे 15 मई तक किया गया। तीसरी बार अंतिम तिथि 31 मई तय की गई थी। इस तिथि तक खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारियों ने नगरीय निकाय और पंचायत से समन्वय कर ईकेवायसी को 93 फीसद तक पहुंचा दिया।
Published on:
03 Jun 2025 05:26 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
