लगातार बारिश के चलते जिले के अमरवाड़ा जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत बावई के ग्राम गढ़ाछोटा में किसान कमलेश चंद्रवशीं का कच्चा मकान मंगलवार की सुबह भरभराकर गिर गया। गनीमत रही कि घर मालिक कमलेश, पत्नी गायत्री एवं उनका छह साल का बेटा नित्य कार्य के लिए घर से बाहर ही खड़े थे।