scriptसीमांकन की मांग को लेकर नगर निगम पहुंचा रहवासियों का समूह | Patrika News
छिंदवाड़ा

सीमांकन की मांग को लेकर नगर निगम पहुंचा रहवासियों का समूह

सडक़ किनारे 15 फीट का अतिक्रमण करने का लगाया आरोप

छिंदवाड़ाOct 04, 2024 / 07:04 pm

mantosh singh

सडक़ किनारे 15 फीट का अतिक्रमण करने का लगाया आरोप

सडक़ किनारे 15 फीट का अतिक्रमण करने का लगाया आरोप

छिंदवाड़ा. वार्ड नम्बर 47 के अधीन साहू मोहल्ला में सडक़ निर्माण से पहले क्षेत्र का सीमांकन करने की मांग को लेकर रहवासियों का समूह नगर निगम में पहुंचा। उन्होंने कहा कि इस सडक़ के किनारे कुछ लोगों ने 15 फीट का अतिक्रमण किया हुआ है, जिसे हटाए जाने की जरूरत है। क्षेत्रवासियों ने कहा कि प्रियदर्शिनी कॉलोनी साहू मोहल्ला होते हुए बोदरी नाला महुआ टोला रोड का डब्ल्यूबीएम सडक़ कार्य प्रारंभ होना है। इससे पहले कुछ लोगों ने लगभग 15 फीट की रोड पर अतिरिक्त कब्जा कर रखा है। रोड को अब सिर्फ 10-15 फीट ही बचने दिया गया है। इसके कारण भविष्य में साहू मोहल्ले में दूसरे बड़े वाहनों का आना-जाना पूरी तरह से वर्जित हो जाएगा। क्योंकि टर्निंग पर रोड ही नहीं बचेगी।
मोहल्ले से होते हुए रोड स्वीकृत हुई है। उसके अतिरिक्त मुख्य मार्ग पर लगभग 150 से अधिक मकान हैं। इसमें 500 से अधिक लोग निवासरत हैं। एक स्कूल भी संचालित हो रहा है। उसमें जाने का रास्ता दूभर हो गया है। इसी तरह मेन साहू मोहल्ले की सीसी रोड एवं नाली की स्वीकृति प्रदान करने की जरूरत है। क्षेत्रवासियों ने कहा कि चेम्बर की लाइन खराब हो जाने के कारण विगत 15 दिनों से दूषित पानी मेन पानी की पाइप लाइन से नलों के माध्यम से घरों में आ रहा है। इससे बीमारी होने एवं जान का भी खतरा बना हुआ है। आवश्यकता पडऩे पर जमीन का सीमांकन कराएं, ताकि पुरानी कॉलोनी में किसी को भी भविष्य में किसी प्रकार के आवागमन से संबंधित कोई तकलीफ नहीं होगी।

Hindi News / Chhindwara / सीमांकन की मांग को लेकर नगर निगम पहुंचा रहवासियों का समूह

ट्रेंडिंग वीडियो