मोहल्ले से होते हुए रोड स्वीकृत हुई है। उसके अतिरिक्त मुख्य मार्ग पर लगभग 150 से अधिक मकान हैं। इसमें 500 से अधिक लोग निवासरत हैं। एक स्कूल भी संचालित हो रहा है। उसमें जाने का रास्ता दूभर हो गया है। इसी तरह मेन साहू मोहल्ले की सीसी रोड एवं नाली की स्वीकृति प्रदान करने की जरूरत है। क्षेत्रवासियों ने कहा कि चेम्बर की लाइन खराब हो जाने के कारण विगत 15 दिनों से दूषित पानी मेन पानी की पाइप लाइन से नलों के माध्यम से घरों में आ रहा है। इससे बीमारी होने एवं जान का भी खतरा बना हुआ है। आवश्यकता पडऩे पर जमीन का सीमांकन कराएं, ताकि पुरानी कॉलोनी में किसी को भी भविष्य में किसी प्रकार के आवागमन से संबंधित कोई तकलीफ नहीं होगी।