
chhindwara
छिंदवाड़ा .मेडिकल कॉलेज छिंदवाड़ा में विद्यार्थियों के अध्यापन और अन्य कार्यों के लिए जिला अस्पताल के साथ-साथ न्यूनतम दूरी पर स्थित एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सम्बद्ध किया जाएगा। साथ ही मेडिकल कॉलेज स्तर से इसका डेवलमेंट भी किया जाएगा। इस संदर्भ में रविवार को दूसरे दिन डीन डॉ. तकी रजा तथा डीपीएम शैलेंद्र सोमकुंवर ने मोहखेड़ ब्लॉक के लिंगा, उमरानाला, चौरई ब्लॉक के कुंठा, अमरवाड़ा के बडेग़ांव पीएचसी समेत शहरी स्वास्थ्य केंद्र सुकलूढाना का निरीक्षण किया तथा स्वास्थ्य केंद्रों की मौजूदा स्थिति, उपकरण, जगह तथा स्टाफ की जानकारी लेकर रिपोर्ट तैयारी की है।
बताया जाता है कि आगामी समय में जब भी एमसीआई की टीम निरीक्षण के लिए आएगी तो इन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का भी जायजा लेगी तथा इनमें से एक केंद्र को मेडिकल कॉलेज से सम्बद्धता के लिए चुनेगी। डीपीएम सोमकुंवर के अनुसार चयनित केंद्र में हॉस्टल, आवश्यक निर्माण, डॉक्टर व स्टाफ की नियुक्ति की जाएगी।
सौभाग्य योजना में डाक विभाग करेगा सर्वे
छिंदवाड़ा . देश के हर घर में बिजली पहुंचाने की योजना क ो पूरी तरह से सार्थक करने के लिए अब ग्रामीण क्षेत्रों में डाक विभाग द्वारा सर्वे किया जाएगा।
केंद्र सरकार का यह उपक्रम सौ प्रतिशत घरों को रोशन करने के लिए सौभाग्य योजना के तहत लाया गया है। इसमें ग्रामीण डाक सेवकों को घर-घर जाकर यह पता लगाना होगा कि उस घर में बिजली है या नहीं। यदि नहीं है तो वहां किस माध्यम से रोशनी की जा सकती है। उल्लेखनीय है कि विरल घनत्व के मोहल्लों में सोलर सिस्टम से बिजली देने का भी प्लान है।
इन सभी कार्यों को करने के लिए सभी ग्रामीण डाक सेवकों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। फार्मेट के तहत जानकारी दी गई। कार्यक्रम में डाक विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी सहित सहायक अधीक्षक वाय एल धर्नेन्द्र, एएसपी लिल्हारे, शाह, सुशील माहोरे लिलेश सूर्यवंशी, अतुल देशमुख, सत्यम चौधरी, जेबा अंसारी आदि उपस्थिति रहे।
Published on:
30 Oct 2017 05:33 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
