
Air Force: पांच करोड़ रुपए के लिए की थी एयरफोर्स के रिटायर्ड अफसर की हत्या
छिंदवाड़ा. गुरैया रोड कलेक्ट्रेट बंगले के पास रहने वाले और वर्तमान में अयोध्या बायपास तिरुपति अभिनव होम्स भोपाल निवासी वायुसेना के रिटायर्ड अधिकारी राजेश (54) पिता प्रहलाद साहू की हत्या का गुरुवार को पुलिस ने खुलासा किया। हत्या की मुख्य वजह पांच करोड़ रुपए का लेन देन बताया जा रहा है। अभी तक छह आरोपी, तीन कार और नकदी रुपए जब्त किए जा चुके हैं। मामले में जांच और छानबीन जारी है।
पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल ने बताया कि माहुलझिर थाना क्षेत्र के रैनीखेड़ा के पास करीब बीस फीट गहरी खाई में कार क्रमांक एसएस 01 बीबी 8102 में आग से झुलसा हुआ मिला था। शव पर चोट के निशान नहीं थे। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरू की। पीएम रिपोर्ट में हत्या करना सामने आया जिसके बाद पुलिस ने एसआइटी का गठन किया। एसआइटी ने मप्र के छिंदवाड़ा, भोपाल, इंदौर एवं राजस्थान के कुछ स्थानों में दबिश देकर महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए जिसके आधार पर हत्या का सुराग मिला। मृतक के परिचितों में रुपयों और प्रॉपर्टी का लेन देने को लेकर कुछ समय पहले मामूली विवाद होना सामने आया। जिसके आधार पर पुलिस ने उन लोगों को तलाशा जिनके साथ में राजेश साहू का लेनदेन था। पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि भोपाल के रहने वाले नरेश गुर्जर एवं अशोक अग्रवाल ने चार अन्य साथियों के साथ मिलकर राजेश साहू को भोपाल में एक नशीला इंजेक्शन लगाया जिससे वह बेहोश हो गया। भोपाल के रास्ते छिंदवाड़ा के माहुलझिर रैनीखेड़ा में योजनाबद्ध तरीके से शव पर पेट्रोल डालकर आग लगाई और फिर उसी की कार में शव को रखकर बीस फीट गहरी खाई में उतार दी जिससे की हत्या की वारदात दुर्घटना लगे। पुलिस को भी प्राथमिक जांच में हत्या नहीं लग रही थी, लेकिन पीएम रिपोर्ट और अन्य साक्ष्य मिलने के बाद यह साफ हुआ कि हत्या करने के बाद शव को आग लगाई गई थी।
पुलिस ने गिरफ्तार किए छह आरोपी
हत्या में शामिल ग्राम भोज थाना अहमदपुर जिला सिहोर वर्तमान निवासी मकान नम्बर एफ 62 द्वारका धाम कॉलोनी जेल रोड भोपाल निवासी नरेश गुर्जर, नलरुल्लागंज जिला सिरोह वर्तमान निवासी भविष्य मेट्रो सिटी सूखी सेवनिया जिला भोपाल निवासी अशोक कुमार अग्रवाल, मकान नम्बर 589 गली नम्बर 1 जेपी नगर छोला रोड थाना गौतम नगर भोपाल निवासी मोहम्मद इस्माइल, वार्ड क्रमांक नौ बड़कुही थाना चांदामेटा जिला छिंदवाड़ा एवं वर्तमान निवासी मकान नम्बर 16 विश्वकर्मा नगर करौंद थाना निशांतपुरा भोपाल निवासी महादीप डेहरिया, हरि मजार के पास राजीव कॉलोनी करोंद भोपाल निवासी शाहरुख खान एवं मकान नम्बर 810 हरि मजार के पास राजीव कॉलोनी करोंद भोपाल निवासी शाहवर खान को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 9 मोबाइल, दो लाख रुपए नकदी। आरोपी इस्माइल, शाहरुख, शाहवर एवं महादीप को 50-50 हजार रुपए एड़वांस दिए गए थे। इसके अलावा कार क्रमांक एमपी 04 सीके 1503, एक बिना नम्बर की कार, कार क्रमांक एएस 01 बीबी 8102 जो कि मृतक की है। आरोपी अशोक अग्रवाल के बैंक खाते में जमा 20 लाख 33 हजार 24 रुपए को फ्रीज कर दिया गया है।
Published on:
15 Jan 2021 10:01 am
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
